रांची: रांची विवि में रीडर व प्रोफेसर की सीधी नियुक्ति पर ग्रहण लग गया है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक विवि बैकलॉग उपलब्ध नहीं कराता है, तब तक नियुक्ति संभव नहीं है. सरकार ने रांची विवि से अब तक सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों की सूची कोटिवार मांगी है.
बैकलॉग भी देने को कहा है. कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि में रीडर व प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सरकार ने रोस्टर तो क्लियर कर दिया, लेकिन जेपीएससी ने सरकार से यूजीसी के नये मापदंड (छठा वेतनमान) के आधार पर नियुक्ति नियमावली की मांग की है.
नियुक्ति नियमावली प्रस्ताव संबंधित विवि से प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल से स्वीकृत कराना आवश्यक होगा. इसके बाद ही नियुक्ति संभव है. रांची विवि में वर्तमान में प्रोन्नति के आधार पर ही प्रोफेसर नियुक्त हैं.