17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायीकरण की मांग मामला : अनुबंधकर्मियों ने सीएम आवास घेरा, सड़क जाम

रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने अपने समायोजन व स्थायीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. कुल 1892 बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (एमपीडबल्यू) की सेवा 31 सितंबर से समाप्त कर दी गयी है. इन्हीं के समायोजन की मांग हो रही है. […]

रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने अपने समायोजन व स्थायीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. कुल 1892 बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (एमपीडबल्यू) की सेवा 31 सितंबर से समाप्त कर दी गयी है.
इन्हीं के समायोजन की मांग हो रही है. वहीं एमपीडबल्यू सहित करीब 10 हजार अनुबंध कर्मियों को स्थायी करने को भी कहा जा रहा है.
पांच हजार से अधिक की संख्या में 12.45 बजे हॉट लिप्स चौक पहुंचे अनुबंध कर्मी पौने एक बजे तक वहीं सड़क पर बैठे रहे. 1.45 बजे कर्मचारी संघ के नेताओं व अन्य महिला-पुरुष कर्मियों ने गिरफ्तारियां दीं. उन्हें बसों में भर कर होटवार जेल ले जाया गया. करीब तीन-चार सौ महिला व पुरुष कर्मी जो बच गये, पुलिस ने उन्हें रातू रोड किशोरी यादव चौक की ओर खदेड़ दिया. यहां हल्का लाठी चार्ज भी हुआ. एसडीओ भी लाठी भांजते दिखे.
गैर जमानतीय धारा के तहत दर्ज हुई प्राथमिकी
एनआरएचएम के अनुबंध कर्मियों के सीएम आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल 400 महिला-पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कई वाहनों में भर कर उन्हें खेल गांव लाकर रिहा कर दिया गया. गिरफ्तार अनुबंध कर्मियों को होटवार जेल के बाहर छोड़ दिया गया. उनके शहर लौटने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी.
इसके बाद सभी कर्मी जेल से पैदल खेलगांव मोड़ स्थित एनएच-33 पहुंचे व सड़क जाम कर दिया. करीब तीन बजे से 5.15 तक सड़क जाम रही. बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने पर वे माने. गोंदा थाना में उन पर धारा 144 के उल्लंघन व सरकारी कामकाज में बाधा (धारा 353) मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों धारा गैर जमानतीय है.
एएनएम को लगी चोट
लाठी चार्ज करने से एक एएनएम व उसके डेढ़ साल के बच्चे को चोट लगी है. अनुबंध कर्मियों ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह अपने घर लौटी. अनुबंध कर्मियों ने कहा कि किशोरी यादव चौक की ओर खदेड़ते वक्त पुलिस ने रबड़ की गोलियां चलायी थीं, जिससे कई कर्मियों को चोट लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें