Advertisement
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव दो दिनों के लिए रिमांड पर
रांची : सीआइडी ने विधायक व पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को दो दिन के रिमांड पर लिया है. सीआइडी के एएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पूर्व कृषि मंत्री को तीन दिन के रिमांड पर लेने के लिए एसडीजेएम की अदालत में शुक्रवार को आवेदन दिया था. योगेंद्र साव के वकील ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने […]
रांची : सीआइडी ने विधायक व पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को दो दिन के रिमांड पर लिया है. सीआइडी के एएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पूर्व कृषि मंत्री को तीन दिन के रिमांड पर लेने के लिए एसडीजेएम की अदालत में शुक्रवार को आवेदन दिया था.
योगेंद्र साव के वकील ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात कह कर इसका विरोध किया. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने योगेंद्र साव को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया.
दो उग्रवादी संगठन संचालित करने के आरोप में पूर्व कृषि मंत्री आठ अक्तूबर से जेपी केंद्रीय कारा में बंद हैं. नौ अक्तूबर को उन्हें मामले के अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट में पेश किया गया था. योगेंद्र साव को अब 22 अक्तूबर को कोर्ट में पेश किया जायेगा, जबकि मामले की सुनवाई 20 अक्तूबर को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement