Advertisement
शिक्षक नियुक्ति : दूसरी सूची जारी होगी
विभाग ने दिया प्रस्ताव रांची : राज्य में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग ने लौटा दिया है. विधि विभाग की सहमति के बाद इसे कार्मिक विभाग को भेजा गया था. शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति में रिक्त सीटों के लिए 15 फीसदी वेटिंग लिस्ट जारी करने का प्रस्ताव दिया था. […]
विभाग ने दिया प्रस्ताव
रांची : राज्य में शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को कार्मिक विभाग ने लौटा दिया है. विधि विभाग की सहमति के बाद इसे कार्मिक विभाग को भेजा गया था. शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति में रिक्त सीटों के लिए 15 फीसदी वेटिंग लिस्ट जारी करने का प्रस्ताव दिया था.
विधि विभाग ने वेंटिंग लिस्ट की जगह द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने को कहा था. इस प्रस्ताव को कार्मिक ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है. अब इस प्रस्ताव को वित्त विभाग को भेजा गया है. प्रावधान के अनुरूप जिलों में शिक्षक नियुक्ति के बाद रिक्त सीटों के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. राज्य में लगभग 18 हजार प्राथमिक सहायक व उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.
शिक्षक नियुक्ति में वर्तमान आरक्षण व्यवस्था में बदलाव नहीं होगा. अनारक्षित सीट के लिए आवासीय प्रमाणपत्र देना आवश्यक नहीं होगा. पूर्व में शिक्षा विभाग ने अनारक्षित सीट के लिए संबंधित जिले का आवासीय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य करने का प्रस्ताव तैयार किया था. तृतीय व चतुर्थ वर्ग की नियुक्ति में पूर्व के प्रावधान के अनुरूप स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement