रांची : जदयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार के ग्रामीण व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में कोई राजनीतिक दल जदयू को नजरअंदाज नहीं कर सकता. क्योंकि, इस पार्टी में भी कद्दावर नेता हैं. जहां तक गंठबंधन की बात है, तो इस संबंध में पार्टी के आला नेताओं की बात चल रही है.
जब तक गंठबंधन की बात नहीं हो जाती है, तब तक पार्टी पूरे 81 सीटों पर अपनी रणनीति तय कर रही है. श्री श्रवण शुक्रवार को स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में विधानसभावार सम्मेलन करेगी. इसके लिए 14 टीमें बनायी गयी हैं. सम्मेलन की तिथियों की घोषणा जल्द की जायेगी.