27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल 35,000 नौकरियां पेश करेगी टीसीएस

एजेंसियां, मुंबईभारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने शुक्रवार को कहा कि वह 2015-16 में कॉलेज परिसरों में 35,000 नौकरियों की पेशकश करेगी. यह चालू वित्त वर्ष में की गयी पेशकश की तुलना में 10,000 अधिक है. टाटा समूह की कंपनी ने यह भी कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 55,000 पेशेवरों की […]

एजेंसियां, मुंबईभारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस ने शुक्रवार को कहा कि वह 2015-16 में कॉलेज परिसरों में 35,000 नौकरियों की पेशकश करेगी. यह चालू वित्त वर्ष में की गयी पेशकश की तुलना में 10,000 अधिक है. टाटा समूह की कंपनी ने यह भी कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 55,000 पेशेवरों की नियुक्ति के लक्ष्य से आगे जा सकती है. टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष व वैश्विक प्रमुख (एचआर) अजय मुखर्जी ने बताया कि हम 55,000 के आंकड़ों के पार जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि अंतिम आंकड़ा क्या होगा. उन्होंने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. कंपनी कॉलेज परिसरों में जा रही है.बॉक्स आइटमटीसीएस का शेयर नौ फीसदी गिरासूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर शुक्रवार को नौ फीसदी से अधिक लुढ़क गया. इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 45,824 करोड़ रुपये कम हुआ है. सितंबर तिमाही का वित्तीय परिणाम बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं होने से कंपनी का शेयर नीचे आया है. बंबई शेयर बाजार में देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक कंपनी का शेयर 8.73 प्रतिशत कमजोर होकर 2,444.90 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 9.17 प्रतिशत लुढ़क कर 2,433.10 रुपये पर चला गया था. एनएसइ में कंपनी का शेयर 9.15 प्रतिशत गिर कर 2,433 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. शेयर में गिरावट से कंपनी का बाजार मूल्यांकन 45,823.6 करोड़ रुपये घट कर 4,78,889.40 करोड़ रुपये पर हो गया. कंपनी को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5,244 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो सालाना आधार पर 13.2 प्रतिशत अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें