ब्राजीलिया. ब्राजील में 26 साल के एक सिक्यूरिटी गार्ड ने 39 लोगों का कत्ल करने की बात कबूली है. हत्यारा का कहना है कि बेचैनी को दूर करने के लिए उसने ये हत्याएं कीं. ब्राजील के गोइयानिया में पुलिस पिछले लंबे समय से हो रही हत्याओं से परेशान थी. अक्सर कोई राह चलते हुए लोगों पर गोली चलाता और फरार हो जाता. इस वजह से शहर में दहशत फैल गयी थी. मगर अब पुलिस को इन सीरियल किलिंग्स को सुलझाने में सफलता मिली है. चोरी के एक मामले में पकड़े गये 26 साल के दिआगो हेनरीक गोम्स दा रोशा ने खुद माना है कि उसने ही ये सभी हत्याएं की हैं, वह भी बेचैनी को दूर करने के लिए ऐसा किया. उसने बताया कि जब वह मोटरबाइक की सवारी करते हुए गलियों से गुजरता, किसी को भी शूट कर देता और वहां से चला जाता. पुलिस ने दिआगो को उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब इस साल जनवरी में वह एक सुपरमार्केट से बाहर खड़ी मोटरबाइक की नंबर प्लेट चुरा रहा था. इसके कुछ दिन बाद दोबारा वह नकली नंबर प्लेट लगा कर मोटरबाइक चलाता पकड़ा गया. इस बार जब उसे अरेस्ट किया गया, तब उसने स्वीकार किया कि उसने मर्डर भी किये हैं. उसने बताया कि हत्या करने से पहले वह चिल्लाता था- रॉबरी, मगर गोली मारने के बाद बिना कुछ लूटे वहां से भाग जाता था.
BREAKING NEWS
26 साल के सीरियल किलर ने की 39 लोगों की हत्या
ब्राजीलिया. ब्राजील में 26 साल के एक सिक्यूरिटी गार्ड ने 39 लोगों का कत्ल करने की बात कबूली है. हत्यारा का कहना है कि बेचैनी को दूर करने के लिए उसने ये हत्याएं कीं. ब्राजील के गोइयानिया में पुलिस पिछले लंबे समय से हो रही हत्याओं से परेशान थी. अक्सर कोई राह चलते हुए लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement