पढ़ाई छोड़ चुके 1.50 लाख जनजातीय आबादी को दी जायेगी व्यावसायिक शिक्षासंस्था को उपलब्ध कराये जायेंगे पैसेवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पैन आइआइटी गुरुकुल खोलने का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल की सहमति के बाद सभी जिलों में गुुरुकुल खोलने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. इन गुरुकुलों के जरिये जनजातीय आबादी के वैसे युवक-युवतियों का कौशल और क्षमता संवर्द्धन किया जायेगा, जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है. विकास आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. कल्याण विभाग को इसका नोडल एजेंसी बनाया गया है. अगले वित्तीय वर्ष तक 1.50 लाख आदिवासी बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने की योजना भी बनायी गयी है. जानकारी के अनुसार राज्य के गुमला जिले में ही स्टेट प्लान के तहत पैन आइआइटी गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है. इस संस्था से एक हजार बच्चों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. यहां पर आदिवासी बच्चों को क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुकुल को सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये भी उपलब्ध कराये जायेंगे. कल्याण विभाग की ओर से 2011-12 के बाद से व्यावसायिक शिक्षा के तहत किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे पहले जनजातीय सहकारी विकास निगम (टीसीडीसी) की ओर से लाभार्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रशिक्षण दिया जाता था. इस योजना में कंप्यूटर ट्रेनिंग, होटल मैनेजमेंट के विभिन्न अवययों की पढ़ाई, मेकेनिक ट्रेनिंग, एसी और रेफ्रिजरेशन की ट्रेनिंग और अन्य कार्य शामिल हैं. अब सरकार नेे गुरुकुल के माध्यम से लाभुकों को यह प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का मॉडल प्रारूप भी तैयार किया गया है.
BREAKING NEWS
सभी जिलों में खुलेगा पैन आइआइटी गुरुकुल
पढ़ाई छोड़ चुके 1.50 लाख जनजातीय आबादी को दी जायेगी व्यावसायिक शिक्षासंस्था को उपलब्ध कराये जायेंगे पैसेवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों में पैन आइआइटी गुरुकुल खोलने का निर्णय लिया है. मंत्रिमंडल की सहमति के बाद सभी जिलों में गुुरुकुल खोलने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. इन गुरुकुलों के जरिये जनजातीय आबादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement