19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम को लेकर सीएस की बैठक

रांची. खेल गांव के एथलेटिक स्टेडियम में सोमवार को आयोजित होनेवाले महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने जिलों के उपायुक्तों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उपायुक्तों ने अपने जिले से कार्यक्रम में शामिल होनेवाली महिलाओं की संख्या एवं उनके सुरक्षित […]

रांची. खेल गांव के एथलेटिक स्टेडियम में सोमवार को आयोजित होनेवाले महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. उन्होंने जिलों के उपायुक्तों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उपायुक्तों ने अपने जिले से कार्यक्रम में शामिल होनेवाली महिलाओं की संख्या एवं उनके सुरक्षित रांची आवागमन की पूरी जानकारी दी. मुख्य सचिव ने महिलाओं के लिए नाश्ता, भोजन, पेयजल एवं ठहरने की अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उपायुक्तों से पूछा कि कहां-कहां से कितनी बसें आयेंगी. मालूम हो कि 20 अक्तूबर के कार्यक्रम में पूरे राज्य से 70,000 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. उनमें आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, महिला स्वयं सहायता समूह, मेडिकल की छात्राओं सहित महिला मुखिया तथा पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगी. महिलाओं को सम्मेलन में लाने के लिए साहेबगंज एवं दुमका से दो विशेष ट्रेनें भी चलायी जायेंगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए रांची के उपायुक्त विनय चौबे अन्य उपायुक्तों से समन्वय बना रहे हैं. कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पूजा सिंघल ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समाज कल्याण सचिव सुनील वर्णवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें