28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-लॉ विवि में लगेगा पहला कैंपस

20 में से 10 मल्टीनेशनल कंपनियों ने दी आने की सहमति- पहले बैच में 38 विद्यार्थी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीलॉ यूनिवर्सिटी में भावी वकीलों का पहला बैच(वर्ष 2010-15) जल्द ही निकलने वाला है. इन्हें बढि़या पैकेज के साथ अच्छी कंपनियां मिले इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. कैंपस इंटरव्यू के लिए विवि प्रबंधन […]

20 में से 10 मल्टीनेशनल कंपनियों ने दी आने की सहमति- पहले बैच में 38 विद्यार्थी लाइफ रिपोर्टर @ रांचीलॉ यूनिवर्सिटी में भावी वकीलों का पहला बैच(वर्ष 2010-15) जल्द ही निकलने वाला है. इन्हें बढि़या पैकेज के साथ अच्छी कंपनियां मिले इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. कैंपस इंटरव्यू के लिए विवि प्रबंधन ने देश भर के 20 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों को आमंत्रित किया है. इनमें से 10 कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन के लिए सहमति भी जता दी है. कैंपस के लिए आने वाली कंपनियों में पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनियां शामिल हैं. 38 विद्यार्थियों वाले इस बैच में शामिल विद्यार्थियों की प्रोफाइल सारी कंपनियों को भेज दी गयी है. कैंपस में कॉरपोरेट के पांच व आइपीआर(इटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट) के 35 विद्यार्थी हैं, जिनका कैंपस होना है. लॉ कॉलेज का पहला कैंपस है. इसको लेकर विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर भी काफी उत्साहित हैं. सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में हो इसके लिए सारे विद्यार्थी खुद भी तैयारी में जुट गये हैं. सारे फैकल्टी व प्लेसमेंट सेल के अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लॉ यूनिवर्सिटी के पहले बैच के विद्यार्थियों ने देश भर के कई लॉ संस्थानों व नामी-गिरामी कंपनियों में इंटर्नशिप भी किया है. विद्यार्थियों ने 30 से अधिक विधि संस्थानों व 15 से ज्यादा कंपनियों व पब्लिक सेक्टर यूनिट में इंटर्नशिप किया है. वर्जन….बच्चे जिस फिल्ड में जाना चाहते हैं उन्हें भेजा जायेगा. पहला प्लेसमेंट है इसको लेकर पूरा प्रशासन गंभीर है.सुरेंद्र कुमार सिन्हा, प्लेसमेंट ऑफिसर, लॉ विविक्या कहते हैं विद्यार्थी:गर्व की बात है कि मैं इस विवि के पहले बैच का विद्यार्थी हूं. कैंपस को लेकर काफी उत्साहित हूं. तैयारी भी चल रही है.चिन्मय रायकाफी अच्छा लग रहा है. कैंपस इंटरव्यू के लिए पूरी तैयारी में जुट गये हैं. अच्छी कंपनियों में जॉब मिले इसकी तैयारी कर रही हूं.गरिमा गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें