Advertisement
मेयर ने सुपरवाइजर को बरखास्त किया
सुपरवाइजर ने पार्षद पर लगाया था पिस्तौल सटाने का आरोप रांची : वार्ड नं 39 के पार्षद रत्नेश सिंह पर पिस्तौल सटाने का आरोप लगाने वाले सुपरवाइजर जयशंकर सिंह को गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक में बरखास्त कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सुपरवाइजर ने पार्षद […]
सुपरवाइजर ने पार्षद पर लगाया था पिस्तौल सटाने का आरोप
रांची : वार्ड नं 39 के पार्षद रत्नेश सिंह पर पिस्तौल सटाने का आरोप लगाने वाले सुपरवाइजर जयशंकर सिंह को गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक में बरखास्त कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सुपरवाइजर ने पार्षद पर काफी गंभीर आरोप लगाया है.
यह बताता है कि सुपरवाइजर निरंकुश हो गये हैं. अगर आज सुपरवाइजर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो कल कोई दूसरा सुपरवाइजर भी पार्षदों पर ऐसे ही आरोप लगायेगा. इसलिए मैं इस सुपरवाइजर को बरखास्त करने का आदेश देती हूं.
मेयर के इस आदेश पर सीइओ ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. कमेटी की रिपोर्ट आने दीजिए उसके बाद जो आपको ठीक लगेगा कीजियेगा, लेकिन मेयर नहीं मानी. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सीइओ मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, टाउन प्लानर गजानंद राम, घनश्याम अग्रवाल, ओएस नरेश सिन्हा, विधि परामर्शी अरविंद श्रीवास्तव सहित सभी पार्षद उपस्थित थे.
मास्टर प्लान में हुआ संशोधन
बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मास्टर प्लान 2037 में संशोधन की मांग करते हुए कहा कि खेलगांव से कांटा टोली चौक तक सड़क मास्टर प्लान में 120 फीट की है, उसे 80 फीट किया जाये. साथ ही कोकर से लालपुर चौक को जाने वाली सड़क की चौड़ाई भी 80 फीट व लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाली सड़क की चौड़ाई 60 फीट रखी जाये.
डिप्टी मेयर के इस प्रस्ताव का पार्षद प्रदीप कुमार व नाजिमा रजा ने विरोध भी किया, कहा कि जब 1983 के मास्टर प्लान के हिसाब से सड़कों की चौड़ाई निर्धारित रखी गयी है. तो फिर इसमें फेरबदल न किया जाये. इधर, पार्षदों के आग्रह को मेयर ने अनसुना करते हुए मास्टर प्लान में सड़कों की चौड़ाई कम करने को मंजूरी दे दी.
पारस कंस्ट्रक्शन के कार्यो की होगी जांच
बैठक में पार्षद नाजिमा रजा व हुस्ना आरा ने सवाल उठाया कि पारस कंस्ट्रक्शन द्वारा रांची नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी सड़कें बनायी जा रही हैं, सबकी स्थिति खराब है. जब पार्षद कोई जानकारी लेना जाते हैं तो ठेकेदार पार्षदों पर ही दबंगई दिखाते हैं. इसलिए ऐसे कंस्ट्रक्शन के कार्यो की जांच की जाये. इस पर मेयर ने पांच पार्षदों व पदाधिकारियों के संयुक्त कमेटी से कार्यो की जांच कराने का आदेश दिया.
जांच करा रहे हैं पैसा रिकवर करेंगे
बैठक में दोगुणो दाम पर स्टोन डस्ट खरीदारी का भी मामला पार्षदों ने उठाया. इस पर सीइओ ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है. टीम के जांच में अगर गड़बड़ी पायी गयी, तो जिसने भी ऊंचे दामों से डस्ट खरीदा है उसके अकाउंट से पैसे को रिकवर किया जायेगा.
एनजीओ से करवायें सफाई कार्य
बैठक में पार्षद गुलाम सरवर रिजवी ने कहा कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. इसलिए वार्डो में एनजीओ के माध्यम से सफाई कार्य करवायी जाये. मेयर ने कहा कि जिनको भी एनजीओ से सफाई कार्य करवाना है, वे लिखित में इसकी सूचना दें.
मापी करवा कर अतिक्रमण हटायें
बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि डिस्टिलरी तालाब का अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिल रही है, इसलिए पूरे डिस्टिलरी तालाब की मापी करवायी जाये. साथ ही मापी के बाद अगर अतिक्रमण पाया गया तो तत्काल इन अतिक्रमणों को हटाया जाये. फिर इसका सौंदर्यीकरण कराया जाये.
पेंशन बढ़ोतरी पर पार्षदों ने लगायी रोक
बैठक में नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों के बराबर पेंशन दिये जाने के मामले को निगम बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी. बैठक में पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के पास रोड नाली बनाने का पैसा नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों को राज्य सरकार के बराबर पेंशन दिये जाने से निगम को प्रतिमाह 45 लाख का बोझ पड़ेगा. इसलिए पेंशन बढ़ोतरी के निर्णय पर रोक लगायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement