18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी की व्यापारिक हृदयस्थली है जीइएल चर्च कांप्लेक्स

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी रांची में कई ऐसे स्थान हैं, जो इसे परिभाषित करते हैं. उनकी विशेषताएं अलग-अलग हैं. रांची को परिभाषित करने के कारण अलग-अलग हैं. उन्हीं स्थानों में एक है जीइएल चर्च कांप्लेक्स. इसे हम राजधानी रांची की व्यापारिक हृदयस्थली कहें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. यह रांची का शान है. चर्च कांप्लेक्स के […]

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी रांची में कई ऐसे स्थान हैं, जो इसे परिभाषित करते हैं. उनकी विशेषताएं अलग-अलग हैं. रांची को परिभाषित करने के कारण अलग-अलग हैं. उन्हीं स्थानों में एक है जीइएल चर्च कांप्लेक्स. इसे हम राजधानी रांची की व्यापारिक हृदयस्थली कहें, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. यह रांची का शान है. चर्च कांप्लेक्स के नाम से मशहूर यही वह स्थान है, जिसने रांचीवासियों को एक छत के नीचे हर तरह का सामान उपलब्ध कराया. शॉपिंग कल्चर से अवगत कराया. कांप्लेक्स कल्चर से रांची के लोगों को अवगत कराने वाली जीइएल चर्च कांप्लेक्स बनने की शुरु आत वर्ष 1986 से हुई. कई उतार-चढ़ाव व आलोचनाओं के बीच यह पूरी तरह से 1992 में बन कर लोगों के लिये खोला गया. कांप्लेक्स के ऑनर रोशन लाल भाटिया बताते हैं कि जब यह पहली बार लोगों के सामने आया, तो यहां के लोगों के लिए यह एकदम से नया अनुभव था. लोगों को पहली बार एक छत के नीचे आइसक्रीम पार्लर सेे लेकर ज्वेलरी शॉप, कपड़ों की दुकान से लेकर कॉरपोरेट ऑफिस उपलब्ध कराया गया. धीरे-धीरे लोगों के रुझान और उनके स्नेह ने हमें एक पहचान दी, जो अब रांची ही नहीं बल्कि झारखंड का नामी शॉपिंग कांप्लेक्स है. वर्तमान स्थिति में शायद ही कोई ऐसा हो जो जीइएल चर्च कांप्लेक्स को नहीं जानता हो.जीइएल चर्च ‘कांप्लेक्स’ नहीं ‘परिवार’ हैकांप्लेक्स कल्चर की राजधानी में शुरुआत करने वाले रोशन लाल भाटिया कहते हैं. यह सिर्फ शॉपिंग कांप्लेक्स नहीं बल्कि जीइएल परिवार है. यहां हर उस चीज की दुकान उपलब्ध है, जिसके नाम आपको याद हों. वर्तमान में यहां कुल 100 छोटी- बड़ी दुकानें व कॉरपोरेट ऑफिस हैं. 1990 में बनकर तैयार हुए एसी मार्केट में ही सिर्फ 44 दुकानें हैं. इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स की दुकान कमालिया संस, सलोनी शॉप, ज्वेल इंडिया, एक्सप्रेस शॉपी जैसी दुकानें कांप्लेक्स की सबसे पुरानी दुकानें हैं. क्यों है खासचर्च कांप्लेक्स ही राजधानी का ऐसा कांप्लेक्स है, जिसने अलिखित रूप से कुछ आचार संघिताएं बनायी, जिसे वहां के दुकानदारों के अलावा वहां आने वाले हर आम व खास लोग मानते हैं. साथ ही इसने स्वयं भी कुछ बातों को माना. ऑनर बताते हैं कि इसके खास होने का कुछ कारण है. इसमें प्रमुख है कि यहां शराब की दुकान नहीं है. यहां कोचिंग सेंटर्स नहीं है, जिससे कि क्राउड बढ़े. यहां की पार्किंग व्यवस्था शहर के अन्य कांप्लेक्स के मुकाबले सबसे बेहतर है. यही वह कांप्लेक्स है, जहां सिर्फ वेज रेस्तरां है. हर तरह की सुविधा उपलब्धहर्ट ऑफ दी सिटी मेन रोड में स्थित इस कांप्लेक्स में दुकानदारों के लिए नहीं बल्कि यहां आने वाले ग्राहकों की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है. इस कांप्लेक्स में 80 हजार लीटर की क्षमता का वाटर टैंक है जिससे सारे कांप्लेक्स को पानी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. दर्जनों चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रखे गये हैं, जिनका काम सिर्फ साफ-सफाई रखना है. यहां की 90 फीसदी दुकानों में वॉश रूम की सुविधा है. ऑनर बताते हैं कि कांप्लेक्स के मेंटेंन रखने में तीन लाख रुपये से अधिक मासिक खर्च होता है. सुरक्षा की बात करें तो इसकी व्यवस्था दुरुस्त है. किसी भी आपात स्थिति को संभालने के लिए चर्च कांप्लेक्स प्रशासन हमेशा तैयार रहता है. 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर विशेष रूप से चर्च कांप्लेक्स के लिए लगाया गया है. किस तरह की दुकानें हैंतीन तल्ले के कांप्लेक्स में लगभग हर तरह की दुकानें हैं. यहां आधा दर्जन से अधिक सिर्फ ज्वेलरी की दुकानें हैं. आइसक्रीम पार्लर, कपड़े की दुकान, रेस्तरां, ज्वेलरी शॉप, गिफ्ट आइटम, होम फर्निशिंग जैसी कई दुकानें संचालित हो रही हैं. अनुभववृंदा ज्वेलर के संचालक पीपी आर्या मानते हैं कि यह कांप्लेक्स अब लोगों के लिए शॉपिंग प्लेस नहीं बल्कि आदत बन गयी है. कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो यह कहे कि मैं मेन रोड गया हूं पर चर्च कांप्लेक्स नहीं गया. यहां की सुरक्षा व्यवस्था सबसे बेहतर है. यही कारण है कि यह ज्वेलरी हब है. एक साथ कई सारे ज्वेलरी की दुकानें संचालित हो रही हैं. यह सफल मार्केटिंग कांप्लेक्स है.38 हजार स्क्वायर फुट में 1998 से संचालित बिग शॉप के प्रमुख संतोष जैन का मानना है कि यहां आने वाले हर ग्राहक स्वयं को हर दुकान से जुड़ा पाते हैं. साथ ही साथ यहां के दुकानदारों का व्यवहार भी मित्रवत होता है. यह राजधानी का एकमात्र कांप्लेक्स है, जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें