रांची: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण सहोत्रा ने गुरुवार को नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समाहरणालय भवन में बैठक की. बैठक में आयोग के सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने का आदेश अधिकारियों को दिया. श्री सहोत्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को भी जीने का हक है. सही पैसा मिलने पर वे सही घर पर रहेंगे. अपने बच्चों को उचित शिक्षा दे पायेंगे. उन्होंने कहा कि कचरा उठाने वाले कर्मचारी जल्द ही संक्रमित हो सकते हैं. इसलिए उन्हें मास्क, ग्लब्स, रैन कोट दिये जायें. इस दौरान टीम के सदस्यों ने हरमू रोड स्थित बाल्मिकी नगर का भी भ्रमण किया. वहां बजबजाती नाली को देख सदस्यों ने नाराजगी जतायी व निगम अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां नाली में कचरा है उसे अविलंब साफ कराया जाये. इस दौरान सदस्यों ने बाल्मिकी नगर में रह रहे गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने व स्कील डेवलपमेंट ट्रेंनिग देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर निगम सीइओ मनोज कुमार, अपर समाहर्ता शैलेंद्र लाल, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, रामकृष्ण कुमार, नरेश राम आदि उपस्थित थे.
सफाई कर्मचारी के मानदेय में वृद्धि करे निगम (पढ़ कर लगायें)
रांची: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण सहोत्रा ने गुरुवार को नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समाहरणालय भवन में बैठक की. बैठक में आयोग के सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने का आदेश अधिकारियों को दिया. श्री सहोत्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को भी जीने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement