12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपिनियों की भूमिका पर जांच करेगी निगरानी

रांची: 34 वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए जिन कंपनियों को सामानों की आपूर्ति और दूसरे काम की जिम्मेवारी दी गयी थी, उन्होंने कितना लाभ अर्जित किया. गड़बड़ी में कंपनी के अधिकारियों की भूमिका क्या थी, कंपनी के अधिकारियों ने सामान आपूर्ति करने और दूसरे काम लेने के लिए एनजीओ के अधिकारियों को किस […]

रांची: 34 वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए जिन कंपनियों को सामानों की आपूर्ति और दूसरे काम की जिम्मेवारी दी गयी थी, उन्होंने कितना लाभ अर्जित किया. गड़बड़ी में कंपनी के अधिकारियों की भूमिका क्या थी, कंपनी के अधिकारियों ने सामान आपूर्ति करने और दूसरे काम लेने के लिए एनजीओ के अधिकारियों को किस तरह से प्रभावित किया था, इसकी जांच निगरानी करेगी. जांच के दौरान कंपनी के संबंधित अधिकारी से निगरानी पूछताछ कर सकती है. विभिन्न कंपनियों की संलिप्तता के संबंध में जल्द ही जांच शुरू किये जाने की पुष्टि निगरानी के एक अधिकारी ने की है. उल्लेखनीय है कि अब तक की जांच में निगरानी के अधिकारियों को जो तथ्य मिले हैं, उसके अनुसार दवा आपूर्ति, धनबाद में स्क्वैश कोर्ट निर्माण, एंबुलेंस की खरीद, हाउस कीपिंग और एलाइड एक्टिविटी, उद्घाटन और समापन समारोह, ट्रांसपोर्ट सर्विस, कैटरिंग सर्विस, एग्रीडेशन, सैनिटेशन वर्क, वीवीआइपी लाउंज और गेस्ट हाउस को सुसज्जित करने, खेल सामग्री सहित अन्य सामान की आपूर्ति करने का काम विभिन्न कंपनियों को दिया गया था. कुछ कंपनियों को काम बिना किसी के शर्त के दिये गये थे, जबकि कुछ को काम सिर्फ नॉमिनेशन के आधार पर वर्क दिये गये थे. जांच के दौरान निगरानी यह भी पता लगाने का प्रयास करेगी कि एनजीओसी के पदाधिकारियों को किसी विशेष कंपनी से सामान की खरीदारी के लिए एनजीओसी के पदाधिकारियों को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के किसी पदाधिकारी ने दबाव तो नहीं डाला था. अपने किसी परिचित की कंपनी से सामान की आपूर्ति के लिए एनजीओसी के पदाधिकारियों को कोई निर्देश तो नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें