कौशल विकास से बनेगा विकसित राज्यरांची. कौशल विकास से ही हम विकसित राज्य का निर्माण कर सकते हैं. युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में हुनरमंद होना होगा. पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता राम विलास सिन्हा ने एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में ये बातें कहीं. वह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्यूबवेल मेकेनिक विधि पर 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का उदघाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हैंड पंप एवं इलेक्ट्रिशियन में प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को अपने पंचायत में ही रोजगार मिल जाये. इससे वे काम करने के साथ-साथ अपने पारिवारिक दायित्व का भी निर्वाह कर सकेंगे. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के उप सचिव रमाकांत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम झारखंड के युवाओं को रोजगार दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा. विभाग ने पेयजल की समस्या को देखते हुए इस तरह का प्रशिक्षण देना शुरू किया है. इसमें पंचायत स्तर पर ही समस्या का समाधान हो सकेगा. कार्यक्रम में खूंटी जिला के विभिन्न पंचायतों से 30 युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर ज्योति मिंज मुखिया, ललित उरांव, एके चौधरी, चंद्रशेखर, श्याम सुंदर दसौंधी, रंजीत कुमार, एसआर प्रसाद, सुधीर कुमार, प्रो. ज्योत्सना, मनोज कुमार, विनय कुमार व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
एसएन सिन्हा इंस्टीच्यूट में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
कौशल विकास से बनेगा विकसित राज्यरांची. कौशल विकास से ही हम विकसित राज्य का निर्माण कर सकते हैं. युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में हुनरमंद होना होगा. पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता राम विलास सिन्हा ने एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में ये बातें कहीं. वह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्यूबवेल मेकेनिक विधि पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement