28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरियों को उकसाने की जरूरत है

मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल पर दिया भारत विरोधी बयान, कहासेना भारत से लड़ाई को तैयारपाकिस्तानी कश्मीर के लिए लड़ना चाहते हैंहम मुसलमान हैं, एक थप्पड़ मारोगे तो जवाब देंगेएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने घोर भारत विरोधी बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर में ‘संघर्ष कर रहे’ लोगों […]

मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल पर दिया भारत विरोधी बयान, कहासेना भारत से लड़ाई को तैयारपाकिस्तानी कश्मीर के लिए लड़ना चाहते हैंहम मुसलमान हैं, एक थप्पड़ मारोगे तो जवाब देंगेएजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने घोर भारत विरोधी बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर में ‘संघर्ष कर रहे’ लोगों को ‘उकसाने’ की जरूरत है. राजद्रोह के मामले में जमानत पर चल रहे सेवानिवृत जनरल ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘(पाकिस्तानी) सेना के अलावा हमारे पास (कश्मीर में) स्रोत है. कश्मीर में लोग भारत के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. हमें बस उन्हें उकसाने की जरूरत है.’ वर्ष 1999 में कारगिल लड़ाई के शीघ्र बाद सत्ता हथियानेवाले मुशर्रफ ने कहा कि सेना (भारत के साथ) लड़ाई के लिए तैयार है और पाकिस्तान में लाखों लोग कश्मीर के लिए सामने आकर लड़ना चाहते हैं. भारत को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि पाकिस्तान पलटवार नहीं करेगा. उन्होंने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल की गोलीबारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘कश्मीर में, हम सामने से और पीछे से (भारतीय) सेना के साथ लड़ाई कर सकते हैं. हम मुसलमान हैं. हमें जब थप्पड़ मारा जायेगा तब हम अपना दूसरा गाल नहीं आगे बढ़ा देंगे. हम ‘जैसे को तैसा’ के रूप में जवाब देंगे.मोदी मुसलमान विरोधीमुशर्रफ ने कहा, ‘यदि हम आतंरिक रूप से मजबूत हों तो ही कोई हमें निशाना बनाने का दुस्साहस नहीं कर सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘(नरेंद्र) मोदी मुसलमान विरोधी और पाकिस्तान विरोधी हैं. वह बदले नहीं हैं. समस्या हमारे साथ है. हम उनके (मोदी के) शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भागे जा रहे हैं, हमें अपनी मर्यादा बनाये रखनी चाहिए.’ मुशर्रफ ने पाकिस्तान को भारत द्वारा प्रदत्त व्यापार में सर्वाधिक तरजीहीवाले देश को भी ‘एक मजाक’ बताया. वर्ष 2008 में इस्तीफा देने के लिए बाध्य हुए मुशर्रफ चार साल से अधिक समय के स्वनिर्वासन के बाद जब 2013 में लौटे थे तब उन्हें कई मामलों का सामना करना पड़ा. फिलहाल वह चार आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं, जबकि विशेष न्यायाधिकरण में राजद्रोह का मामला चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें