भारत को कोई नहीं दे सकता चेतावनी (हेडिंग)-सीमा विवाद सुलझाने के लिए मिल-बैठ कर बात करे चीनएजेंसियां, मानेसर (हरियाणा)अरुणाचल प्रदेश में सीमा सड़क बनाने की सरकार की योजना पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उसे कड़ा संदेश दिया. कहा कि कोई भी भारत को चेतावनी नहीं दे सकता. भारत बहुत ही मजबूत देश है. गृह मंत्री ने कहा कि भारत और चीन को सीमा विवाद सुलझाने के लिए मिल-बैठ कर बात करनी चाहिए.एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों ने उनसे चीन के बुनियादी ढांचा विकास की बराबरी करने के लिए अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में माओ-थिंग्बू से तवांग तक मैकमोहन रेखा के समीप सड़क बनाने की योजना पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया के बारे में सवाल पूछा था. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने बीजिंग में कहा था, ‘चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से के बारे में विवाद है. अंतिम निस्तारण होने से पहले हम आशा करते हैं कि भारत ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करेगा, जिससे स्थिति और जटिल हो जाये.’ज्ञात हो कि गृह मंत्री ने चीन से लगती 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की वर्तमान स्थिति और भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों की मंगलवार को समीक्षा की थी.
BREAKING NEWS
चीन की धमकी का गृह मंत्री ने दिया जवाब
भारत को कोई नहीं दे सकता चेतावनी (हेडिंग)-सीमा विवाद सुलझाने के लिए मिल-बैठ कर बात करे चीनएजेंसियां, मानेसर (हरियाणा)अरुणाचल प्रदेश में सीमा सड़क बनाने की सरकार की योजना पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उसे कड़ा संदेश दिया. कहा कि कोई भी भारत को चेतावनी नहीं दे सकता. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement