23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन में राजद का दबाव, 25 सीट पर दावेदारी

कांग्रेस-झामुमो का फॉर्मूला मंजूर नहींगंठबंधन की पहल अच्छी, सबका ख्याल रखा जाना चाहिए : गिरिनाथवरीय संवाददाता, रांची झारखंड में महागंठबंधन में अभी पेंच है. राजद का मसला भी आसानी से सुलझने वाला नहीं है. राजनीतिक गलियारे में चल रहे गंठबंधन का फॉर्मूला राजद को मंजूर नहीं है. राजद सात से आठ सीट पर गंठबंधन के […]

कांग्रेस-झामुमो का फॉर्मूला मंजूर नहींगंठबंधन की पहल अच्छी, सबका ख्याल रखा जाना चाहिए : गिरिनाथवरीय संवाददाता, रांची झारखंड में महागंठबंधन में अभी पेंच है. राजद का मसला भी आसानी से सुलझने वाला नहीं है. राजनीतिक गलियारे में चल रहे गंठबंधन का फॉर्मूला राजद को मंजूर नहीं है. राजद सात से आठ सीट पर गंठबंधन के लिए तैयार नहीं होगा. राजद ने 25 सीट पर दावेदारी ठोकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली सीट पर भी दावेदारी की है. राजद नेता केंद्रीय नेतृत्व से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे. लालू प्रसाद को प्रदेश के नेताओं-कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत करायेंगे. इधर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि राज्य में महा गंठबंधन की पहल हुई है. गंठबंधन की पहल करने वाले नेता बधाई के पात्र हैं. गंठबंधन सहमति के आधार पर होना चाहिए. सभी दलों का ख्याल रखना चाहिए. सबका सम्मान होना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी गंठबंधन के अंदर अपनी बात रखेगी.पलामू-संताल की कई सीटों पर है नजरराजद की पलामू और संताल परगना की कई सीटों पर नजर है. पलामू में ही राजद ने चार से पांच सीटों की दावेदारी की है. वहीं संताल परगना में भी झामुमो सीट मांग रही है. सरकार देर से जागी है, फैसले पहले होने चाहिए : गिरिनाथरांची : राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार देर से जागी है. सरकार को जो काम पहले करना चाहिए था, वह अब शुरू हो रहा है. महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. यह कदम सराहनीय है. सरकार को ऐसे फैसले जल्दी ही लेना चाहिए था. सरकार ने निर्णय पहले लिया होता, तो आज परिणाम दिखता. राज्य की हजारों महिलाएं आज रोजगार में होती. श्री सिंह ने कहा कि पलामू में सुखाड़ को लेकर निर्णय किया. यह निर्णय भी तीन महीने पहले होना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें