फोटो – 16 मनिका 1- पत्नी कि हत्या का आरोपी रंजन सिंहमनिका. थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव निवासी रंजन कुमार सिंह पर उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी की हत्या का आरोप लड़की फूलकुमारी के परिजनों ने लगाया है़ आरोप है कि रंजन ने अपनी पत्नी फूलकुमारी देवी के साथ रविवार को मारपीट की थी़ मारपीट के बाद फूलकुमारी के सिर में गंभीर चोट आयी थी़ रंजन ने तत्काल अपनी पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में भरती कराया़ जहां चिकित्सकोंं ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया था़ रंजन के अनुसार बुधवार को इसकी मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी़ फूलकुमारी के भाई ज्ञानी उरांव व विश्वनाथ उरांव ने बताया कि रंजन ने उसकी बहन से जुलाई 2014 में प्रेम विवाह किया था़ विवाह के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था़ गांव में फूलकुमारी के साथ मारपीट करने को लेकर फैसला भी किया गया था़ फैसले के बाद उसने मारपीट ने करने का बातें स्वीकार की थी़ परिजनों को फूलकुमारी की मौत का पता बुधवार की रात में हुआ़ शव के कई हिस्से में चोट के निशान पाये गये़ लड़की के परिजनों ने रंजन पर पीट कर हत्या करने कि शिकायत मनिका थाने में की है़ पुलिस आरोपी रंजन को हिरासत में लेकर मनिका थाना ले आयी है़ रंजन से पूछताछ की जा रही है़
BREAKING NEWS
पत्नी की हत्या का आरोप, पति हिरासत में
फोटो – 16 मनिका 1- पत्नी कि हत्या का आरोपी रंजन सिंहमनिका. थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव निवासी रंजन कुमार सिंह पर उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी की हत्या का आरोप लड़की फूलकुमारी के परिजनों ने लगाया है़ आरोप है कि रंजन ने अपनी पत्नी फूलकुमारी देवी के साथ रविवार को मारपीट की थी़ मारपीट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement