25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों को मिली रकम संबंधी जानकारी नहीं दी

सूचना का अधिकारवरीय संवाददाता रांची रांची विवि के तहत विभिन्न कॉलेजों को मिली रकम कहां हैं, इसका पता नहीं है. विवि में सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. प्रथम अपील में जाने के बाद विवि ने अधूरा जवाब दिया था. विवि से यह पूछा गया था कि […]

सूचना का अधिकारवरीय संवाददाता रांची रांची विवि के तहत विभिन्न कॉलेजों को मिली रकम कहां हैं, इसका पता नहीं है. विवि में सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. प्रथम अपील में जाने के बाद विवि ने अधूरा जवाब दिया था. विवि से यह पूछा गया था कि सरकारी, गैर सरकारी व दाखिला संबंधी अन्य परीक्षाएं विभिन्न कॉलेजों में लगातार होती रहती है. आमतौर पर रविवार को होनेवाली इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा लेनेवाली एजेंसियां प्रति परीक्षार्थी कितना शुल्क अदा करती हैं. क्या ये परीक्षाएं संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य या विवि के आदेश से ली गयी हैं? कॉलेजों को प्राप्त शुल्क किस एकाउंट में जमा किया गया है. अलग-अलग कॉलेजों में जमा शुल्क की राशि कितनी है? इसका अद्यतन ब्योरा दिया जाये. यह सवाल डोरंडा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, मारवाड़ी महिला कॉलेज, पीपीके कॉलेज बंुडू, केसी कॉलेज बेड़ो व मांडर कॉलेज मांडर से संबंधित था. पर विवि ने जवाब नहीं दिया. जानकारों के अनुसार यह रकम लाखों में है. शिक्षकों के बारे में चुप : एक सवाल यह भी पूछा गया था कि परीक्षा बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करनेवाले कई शिक्षकों का स्थायी निवास रांची में है और वे यहीं से अपने पदस्थापन वाले कॉलेज में आना-जाना करते हैं. क्या विवि को यह जानकारी है कि ऐसे लोग गत 15 वर्षों से रांची में मूल्यांकन के समय मुख्यालय से यात्रा व ठहराव भत्ता लेते रहे हैं? कृपया इन (विभिन्न कॉलेजों के कई शिक्षकों के नाम दिये गये थे) शिक्षकों के स्थायी निवास की जानकारी दी जाये. इसका स्पष्ट जवाब न देते हुए विवि ने खुद के द्वारा मूल्यांकन केेंद्र कोे निर्गत दिशा-निर्देश की एक कॉपी संलग्न की थी, जिसमें यह जिक्र है कि मांडर कॉलेज मांडर, केसीबी कॉलेज बेड़ो, पीपीके कॉलेज बुंडू, बीएनजे कॉलेज सिसई, बीएस कॉलेज लोहरदगा, बिरसा कॉलेज खूंटी, संत जोसेफ कॉलेज तोरपा व यूकेएसएम कॉलेज डकरा के परीक्षकों को, जो आमतौर पर रांची में रहते हैं, उन्हें यात्रा व ठहराव भत्ता नहीं दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें