नगर निगम क्षेत्र में भले ही 352 मोबाइल टावर लगे हुए हैं. परंतु उनमें से मात्र 13 मोबाइल टावर ही ऐसे हैं जिन्हें नगर निगम ने एनओसी मिली है. अब नगर निगम बिना एनओसी के लगाये गये मोबाइल टावरों का सर्वे करेगा. सर्वे के पश्चात ऐसे मोबाइल टावरों को नगर निगम नोटिस जारी करेगा. निगम से जिन 13 मोबाइल टावरों ने एनओसी लिया है वे भी वोडाफोन एस्सार कंपनी के हैं. इन टावरों को मिली है एनओसीग्राम पुगड़ू धुर्वा में विमल उरांव के घर पर लगा मोबाइल टावर, माहेर टोली जगन्नाथपुर में विनोद कच्छप के मकान पर लगा मोबाइल टावर, पिस्का मोड़ हेहल में अर्जुन उरांव के घर में लगा मोबाइल टावर, डैम साइड कांके रोड में राम नारायण प्रसाद के आवास पर लगा मोबाइल टावर, सरकारी हाइ स्कूल बरियातू में भूक्षय बड़ाइक के घर पर लगा टावर, डीबडीह दाउद नगर डोरंडा में सुदीप तिग्गा के आवास पर लगा मोबाइल टावर, विद्या नगर अरगोड़ा में बालकेश्वर भगत के आवास पर लगा टावर, टाटी बाजार टाटीसिलवे में रिझू महतो के आवास पर लगा टावर, शास्त्री मार्ग मधुकम में बशरम तिर्की के घर में लगा मोबाइल टावर, तिरिल ढेला टोली कोकर में जॉनसन रूंडा के घर पर लगा मोबाइल टावर, एदलहातू में पुनीत कुजूर के घर पर लगा मोबाइल टावर, एलएन मिश्रा कॉलोनी सुखदेव नगर में मोहर देवी के आवास पर लगा टावर, स्कूल रोड पंडरा में संजय कुमार माधुर के घर पर लगा मोबाइल टावर.
मात्र 13 मोबाइल टावरों के लिए एनओसी
नगर निगम क्षेत्र में भले ही 352 मोबाइल टावर लगे हुए हैं. परंतु उनमें से मात्र 13 मोबाइल टावर ही ऐसे हैं जिन्हें नगर निगम ने एनओसी मिली है. अब नगर निगम बिना एनओसी के लगाये गये मोबाइल टावरों का सर्वे करेगा. सर्वे के पश्चात ऐसे मोबाइल टावरों को नगर निगम नोटिस जारी करेगा. निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement