25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना में रोजगार के बेहतरीन अवसर

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीभारतीय वायुसेना देश के नौजवानों को रोजगार के मौके देता है. विभिन्न स्तरों पर आधारित इन इंट्री में विभिन्न योग्यतानुसार बहाली ली जाती है. कुछ परमानेंट कमीशन आधारित होते हैं, तो कुछ शॉर्ट सर्विस कमीशन. इंडियन एयरफोर्स में 12 वीं की योग्यता धारकों के अलावा सामान्य स्नातक, स्नातकोेत्तर, लॉ ग्रेजुएट के साथ-साथ […]

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीभारतीय वायुसेना देश के नौजवानों को रोजगार के मौके देता है. विभिन्न स्तरों पर आधारित इन इंट्री में विभिन्न योग्यतानुसार बहाली ली जाती है. कुछ परमानेंट कमीशन आधारित होते हैं, तो कुछ शॉर्ट सर्विस कमीशन. इंडियन एयरफोर्स में 12 वीं की योग्यता धारकों के अलावा सामान्य स्नातक, स्नातकोेत्तर, लॉ ग्रेजुएट के साथ-साथ सीए व आइसीडब्ल्यूएआइ कोर्स धारकों के लिए भी अवसर हैं. एनडीए : एनडीए के माध्यम से जाने पर आप स्थायी कमीशन अधिकारी बनते हैं. इसके लिए आवेदन वर्ष में दो बार आमंत्रित किये जाते हैं, जो मई और दिसंबर में निकलता है. इसमें सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं फिजिक्स व गणित पास होना अनिवार्य है. 12 वीं अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा साढ़े 16 से 21 वर्ष है.ग्रेजुएशन: ग्रेजुएशन के बाद कई तरह की भरती स्कीम के रास्ते खुलते हैं. यहां आप फाइटर पायलट, हेलीकॉप्टर पाइलट के अलावा ट्रांसपोर्ट के रूप में बहाल होेते हैं.तकनीकी ब्रांच : वायुसेना की इस ब्रांच में जाने के दो रास्तेे हैं. इसके लिए सामान्य योग्यता के रूप में आपकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच हो. आप अविवाहित हों. इसके लिए महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. आपका भारतीय होना अनिवार्य है.यूनिवर्सिटी स्कीम : इंट्री के इस माध्यम में वैसे अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, जो बी.टेक अथवा बीइ के अंतिम वर्ष में होंगेे. यह स्थायी कमीशन है. इसके लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद एसएसबी साक्षात्कार के समय तक आपके पास कोर्स की रिजल्ट होनी चाहिए. साथ ही आपके अंक 60 फीसदी से कम न हों. इसके अतिरिक्त आप कोर्स के दौरान किसी सेमेस्टर या पेपर में फेल न हुए हों. इस स्कीम के लिए आवेदन दिसंबर में आमंत्रित किये जाते हैं.एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग : इस स्कीम में महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन के योग्य हैं. आवेदनकर्त्ता इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में हों. पुरुषों के लिए यह स्थायी कमीशन हैं, जबकि शॉर्ट सर्विस में महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. एसएसबी साक्षात्कार के समय आपका इंजीनियरिंग का कोर्स 60 फीसदी अंकों के साथ पूरा होना अनिवार्य है. इसके लिये आवेदन जून व दिसंबर में आमंत्रित किये जाते हैं. ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच : इस सर्विस में महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें स्नातक उत्तीर्ण की उम्र 20 से 23 वर्ष, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण की उम्र 20 से 25 वर्ष, तीन वर्षीय लॉ ग्रेजुएट की उम्र अधिकतम 26 वर्ष वहीं सीए/आइसीडब्ल्यूए/ एमएड/ पीएचडी किये हुए अभ्यर्थी की उम्र सीमा अधिकतम 27 वर्ष हो सकती है. आपका अविवाहित होना अनिवार्य है. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच : यह स्थायी और शॉर्ट सर्विस दोनों ही तरह का कमीशन है. यहां महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. इस ब्रांच में 60 फीसदी अंकों से स्नातक किये हुए छात्र ही आवेदन करेंगे. वहीं वैसे छात्र जिन्होंने स्नातकोत्तर कर रखा है. उन्हें 50 फीसदी अंकों से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है.अकाउंट ब्रांच: इस ब्रांच में कॉमर्स बैक ग्राउंड के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. 60 फीसदी अंकों से कॉमर्स स्नातक छात्र आवेदन कर सकता है. एमकॉम/सीए/आइसीडब्ल्यूए के छात्र को 50 फीसदी अंकों से पास होना आवश्यक है. यह भी स्थायी और शॉर्ट सर्विस दोनों ही तरह का कमीशन है.लॉजिस्टीक: 60 फीसदी अंकों से स्नातक व 50 फीसदी अंकों से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कोई भी छात्र आवेदन के योग्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें