एजेंसियां, हैदराबाद हैदराबाद के पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने बुधवार को जानलेवा बीमारी से जूझ रहे 10 साल के सादिक की दिली तमन्ना पूरी की. सादिक गंभीर रूप से बीमार है और उसकी इच्छा थी कि वह एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बने.स्वयंसेवी संस्था ‘मेक अ विश फाउंडेशन’ के प्रयास से बीमार सादिक की इच्छा पूरी हुई. संस्था जानलेवा बीमारियों से पीडि़त बच्चों की ख्वाहिश पूरी करती है. खाकी वर्दी और टोपी पहनकर बुधवार को सादिक पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा और रेड्डी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे सलामी दी. तेलंगाना के करीमनगर जिले का रहने वाला सादिक अपने उन रिश्तेदारों से बेहद प्रभावित था, जो पुलिस विभाग में काम करते हैं. वह पढ़-लिख कर पुलिस अफसर बनना चाहता था. एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बने सादिक से जब पूछा गया कि वह क्या करना चाहता है, तो उसने कहा, मैं गुंडों को पकडना चाहता हूं. पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने कहा कि सादिक की ख्वाहिश पूरी करके वह बेहद खुश हैं. फाउंडेशन की पुष्पा देवी जैन ने कहा कि जानलेवा बीमारी से पीडि़त बच्चों की ख्वाहिश पूरी करके वे उन्हें थोड़ी सी खुशी देने की कोशिश करते हैं, ताकि खुश होकर वे थोड़ा और जी सकें.
BREAKING NEWS
10 साल का सादिक बना हैदराबाद का पुलिस कमिश्नर!
एजेंसियां, हैदराबाद हैदराबाद के पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने बुधवार को जानलेवा बीमारी से जूझ रहे 10 साल के सादिक की दिली तमन्ना पूरी की. सादिक गंभीर रूप से बीमार है और उसकी इच्छा थी कि वह एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बने.स्वयंसेवी संस्था ‘मेक अ विश फाउंडेशन’ के प्रयास से बीमार सादिक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement