एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के बारे में टिप्पणी कर कांग्रेस के अंदर खलबली मचा दी है. एक अंगरेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में चव्हाण ने कथित रूप से कहा, ‘आदर्श को लेकर विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण निगरानी में आ गये, जो राज्य में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व हैं. अगर मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई की होती, तो महाराष्ट्र में पार्टी को नुकसान होता. पार्टी बिखर गयी होती. उस समय कोई भी खुल कर सामने नहीं आया. मैं भी नहीं.’कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने चव्हाण के साक्षात्कार से अनभिज्ञता जतायी, जिस पर विवाद छिड़ा है. बहरहाल, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चव्हाण की टिप्पणी से वह ‘भौंचक्का’ हैं. लेकिन, उन्होंने अपने विचारों को ऑन रिकॉर्ड बताने से मना कर दिया. एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि चव्हाण महाराष्ट्र में उनके नेतृत्व में पार्टी की संभावित हार का बहाना ढूंढ़ रहे हैं.
आदर्श घोटाले में कार्रवाई होती, तो पार्टी खत्म हो जाती : चव्हाण
एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के बारे में टिप्पणी कर कांग्रेस के अंदर खलबली मचा दी है. एक अंगरेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में चव्हाण ने कथित रूप से कहा, ‘आदर्श को लेकर विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण निगरानी में आ गये, जो राज्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement