25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकथाम की कोशिशों के बावजूद बढ़ रहा इबोला

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने जतायी चिंताएजेंसियां, संयुक्त राष्ट्रसंयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख ने कहा है कि इबोला बीमारी की रोकथाम की दिशा में जारी उपायों के बावजूद इसका प्रसार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पश्चिम अफ्रीका में सभी प्रभावित देशों में मदद के लिए आगे आने को कहा है. इबोला इमरजेंसी रिस्पांस […]

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने जतायी चिंताएजेंसियां, संयुक्त राष्ट्रसंयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख ने कहा है कि इबोला बीमारी की रोकथाम की दिशा में जारी उपायों के बावजूद इसका प्रसार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पश्चिम अफ्रीका में सभी प्रभावित देशों में मदद के लिए आगे आने को कहा है. इबोला इमरजेंसी रिस्पांस के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमइइआर) के प्रमुख एंथनी बेनबरी ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि वह काफी चिंतित हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा उठाये गये कदम इस जानलेवा बीमारी को रोकने में पूरी तरह से कारगर नहीं है.उन्होंने कहा, ‘यह हमसे काफी आगे है. यह हमसे तेज भाग रहा है और मुकाबला जीतता जा रहा है. अगर इबोला को जीत मिलती है, तो हम संयुक्त राष्ट्र के लोग बहुत कुछ हार जायेंगे.’ बेनबरी ने घाना स्थित अभियान मुख्यालय से वीडियो लिंक के जरिए मंगलवार को परिषद से कहा, ‘या तो हमें अब इबोला को रोकना होगा, नहीं तो हमें ऐसे अभूतपूर्व हालात से दो चार होना पड़ेगा, जिसके लिए हमारे पास कोई योजना नहीं है.’बेनबरी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की सिफारिशों को भी दोहराया, जिसमें कहा गया है कि बीमारी पर रोकथाम के लिए एक अक्तूबर से 60 दिन के भीतर सभी संक्रमित लोगों में से 70 प्रतिशत अस्पताल में होने चाहिए तथा बीमारी से जान गंवानेवाले 70 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित तरीके से दफनाया जाना चाहिए. उन्होंने आगाह किया कि एक दिसंबर की तय सीमा तक ऐसा नहीं होता है, तो इबोला प्रभावितों की संख्या बेतहाशा बढ़ेगी और सभी तरह की कवायद बेकार हो जायेगी.अमेरिकी नर्सों के समूह ने कहाइबोला से उपचार के अस्पताल ने नहीं दिये दिशा-निर्देशवाशिंगटन. अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों के दावे के विपरीत टेक्सास अस्पताल की नर्सों ने शिकायत की है कि गंभीर रूप से पीडि़त लोगों का उपचार करने से संबंधित बहुत ही कम नियम और दिशा-निर्देश उन्हें बताये गये हैं. पिछले सप्ताह टेक्सास अस्पताल में इबोला से ग्रस्त लाइबेरिया के एक मरीज की मृत्यु हो गयी थी. यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के प्रमुख थॉमस फ्रीडेन ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ‘दिशा-निर्देशों का उल्लंघन’ किया गया, जिसके कारण एक नर्स इस घातक विषाणु से संक्रमित हो गयी. लेकिन, टेक्सास की नर्सों की एक यूनियन ने मंगलवार को नर्सों के हवाले से इस बात को खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें