हिदायतुल्लाह खान की घर वापसी, 17 को हेमंत के नेतृत्व में होंगे शामिल उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहनेवाले अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान अपने पुराने घर झारखंड मुक्ति मोरचा में लौटेंगे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि 17 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उन्हें झामुमो में शामिल कर लिया जायेगा. मिलन समारोह मानगो या धातकीडीह में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 17 को जमशेदपुर आने का कार्यक्रम तय हो गया है. झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा ने अपने स्तर से सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना भेजने का काम शुरू कर दिया है. श्री खान ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि वह झामुमो में ही शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री खान ने कहा था कि वे अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से राय करेंगे, जिसके बाद खुलासा करेंगे. झामुमो सूत्रों के अनुसार पार्टी हिदायत खान को विधान सभा चुनाव में एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करने की योजना बना रही है. हिदायत खान ने झारखंड की राजनीति में कदम झामुमो से जुड़कर ही रखा था. जब उन्हें टिकट नहीं मिला , तब वे लोजपा के टिकट से पश्चिम जमशेदपुर से चुनाव लड़ा और करीब 43 हजार मत लाने का काम किया.
BREAKING NEWS
हिदायत 17 को झामुमो में शामिल होंगे
हिदायतुल्लाह खान की घर वापसी, 17 को हेमंत के नेतृत्व में होंगे शामिल उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहनेवाले अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान अपने पुराने घर झारखंड मुक्ति मोरचा में लौटेंगे. संभावना व्यक्त की जा रही है कि 17 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उन्हें झामुमो में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement