रांची : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जन परिषद, झारखंड छात्र संघ, आदिवासी मूलवासी महासभा, सरना प्रार्थना महासभा, आदिवासी छात्र संघ, राष्ट्रीय स्वराज पार्टी समेत अन्य कई संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान कहा गया कि स्थानीय नीति की मांग को लेकर आगामी तीन नवंबर को झारखंड बंद रहेगा.
होटल सूर्या में आयोजित इस प्रेस वार्ता में प्रेम शाही मुंडा, राजू महतो व एस अली ने संयुक्त रूप से कहा कि अब तक स्थानीय नीति की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है. परंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है. इसलिए तीन नवंबर को किये जानेवाले आंदोलन को मरो या मारो-अपने अधिकार के लिए लड़ो का नाम दिया गया है. इस दिन लोग सड़क पर पारंपरिक हथियार के साथ उतरेंगे.