जमशेदपुर/रांची: आवास बोर्ड की संपत्ति को निजी समझ कर कुछ लोगों ने इसकी बंदरबांट की है. विभाग के कार्यो में बहुत सी त्रुटियां पायी जा रही है. अक्षम्य गलतियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उक्त बातें एस टाइप मैदान आदित्यपुर में पहली बार आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में झारखंड सरकार के आवास मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही. श्री गुप्ता ने कहा कि एससी/एसटी कोटे के भूखंड व मकान सामान्य वर्ग को आवंटित कर दिये गये हैं. एक ही व्यक्ति ने कई घर ले लिये हैं.
अपने नाम पर आवंटित संपत्ति को लोगों ने भाड़े पर दे रखा है. सभी भूखंडों व मकानों का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा. उसके बाद नियम संगत आवंटन करने पर विचार किया जायेगा. आवास बोर्ड अपने सिद्धांत पर कायम रहे यही वह चाहते हैं.
अतिक्रमण हटा, तो सबसे पहले महल टूटेंगे: श्री गुप्ता ने आवास बोर्ड के सैकड़ों एकड़ भूखंड पर अतिक्रमण के मामले में कहा कि यदि अतिक्रमण हटाया गया, तो सबसे पहले सम्पन्न व मजबूत लोगों के अतिक्रमण हटाये जायेंगे. जिसकी सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी उसी को तोड़ा जायेगा. उसके बाद कोई कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को कैसे नियमित किया जा सकता है और कहां त्रुटी हुई इस पर भी विचार किया जायेगा.
सक्षम न्यायालय के वकील बदले जायेंगे: श्री गुप्ता ने पत्रकारों द्वारा विभाग के सक्ष्म न्यायालय में काफी दिनों से लंबित मामले के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि न्यायालय के वकील दस दिनों के अंदर बदले जायेंगे. क्योंकि वे गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण कई मामले लंबित पड़े हुए हैं.