विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के इटको मोड़ पर बीती रात सड़क लुटेरों नें एक हाइवा ट्रक लूट लिया़ हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी हुई ट्रक को बरामद कर लिया़ जबकि लुटेरे भागने में कामयाब रहे़ जानकारी के अनुसार रामानुजगंज से ट्रक माल लाद कर छतरपुर जा रहा था़ इटको मोड़ के पास रात्रि 1:30 बजे लुटेरों ने रोड जाम कर ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट की़ हथियार के बल पर लुटेरों नें चालक विजय प्रसाद मेहता व खलासी शमसाद अंसारी से 1740 रुपये नकद तथा दो मोबाइल लूट लिया़ उसके बाद लुटेरों नें ट्रक पर कब्जा कर लिया़ चालक व खलासी को बंधक बना कर ट्रक को गढ़वा की ओर ले गये़ बेलचंपा के पास चालक व खलासी को मारपीट कर छोड़ दिया व ट्रक लेकर फरार हो गये़ चालक व खलासी पैदल बिश्रामपुर थाना आकर मामले की जानकारी पुलिस को दी़ पुलिस नें त्वरित कार्रवाई शुरु की़ दिन के तीन बजे पुलिस नें गढ़वा के टंडवा से ट्रक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया़ चालक विजय प्रसाद मेहता ने बताया कि लुटेरों की संख्या छह थी और वे बोलेरो गाड़ी से थे़ ट्रक रामानुजगंज के कृष्णा गुप्ता का है़ पुलिस लुटेरों के धर-पकड़ के लिए हर संभावित जगह पर छापामारी कर रही है़
अपराधियों ने ट्रक लूटा, जब्त
विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के इटको मोड़ पर बीती रात सड़क लुटेरों नें एक हाइवा ट्रक लूट लिया़ हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी हुई ट्रक को बरामद कर लिया़ जबकि लुटेरे भागने में कामयाब रहे़ जानकारी के अनुसार रामानुजगंज से ट्रक माल लाद कर छतरपुर जा रहा था़ इटको मोड़ के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement