तेनुघाट के यूनिट एक से उत्पादन शुरू नहीं, बिजली की कटौती जारीपतरातू के दस नंबर यूनिट से भी उत्पादन शुरू नहींवरीय संवाददाता, रांचीतेनुघाट के यूनिट नंबर एक से उत्पादन शुरू नहीं हो सका है, इससे राज्य में बिजली की कटौती जारी है. इस यूनिट से उत्पादन शुरू होने में चार से पांच दिन लग सकता है. तब तक बिजली की कटौती जारी रहेगी. तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से 162 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. पतरातू के दस नंबर यूनिट से भी उत्पादन शून्य रहा. विभाग के अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को इस यूनिट को सुबह में लाइटअप किया जायेगा. इससे शाम से बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. उत्पादन शुरू होने के बाद राजधानी में बिजली कटौती की स्थिति में सुधार होगी. मालूम हो कि इस यूनिट से उत्पादन शुरू होने से 80 मेगावाट बिजली और मिलने लगेगी. फिलहाल छह नंबर यूनिट से मात्र 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. वहीं चार नंबर यूनिट से भी उत्पादन बंद है. पतरातू व तेनुघाट से उत्पादन में कमी के कारण राज्य में 240 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. सेंट्रल सेक्टर से 376 व डीवीसी से 100 मेगावाट सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में 100 मेगावाट से अधिक की कटौती की जा रही है. बुधवार को हटिया ग्रिड को 90 से 100 मेगावाट बिजली मिली. वहीं नामकुम ग्रिड को भी कम बिजली मिली. कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों को बिजली की कटौती करने का निर्देश दिया गया था. दिन में कई इलाकों में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी.
BREAKING NEWS
और कुछ दिन होगी बिजली की कटौती
तेनुघाट के यूनिट एक से उत्पादन शुरू नहीं, बिजली की कटौती जारीपतरातू के दस नंबर यूनिट से भी उत्पादन शुरू नहींवरीय संवाददाता, रांचीतेनुघाट के यूनिट नंबर एक से उत्पादन शुरू नहीं हो सका है, इससे राज्य में बिजली की कटौती जारी है. इस यूनिट से उत्पादन शुरू होने में चार से पांच दिन लग सकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement