वरीय संवाददाता रांची : रेल मंत्री सदानंद गौड़ा गुरुवार को गो एयरवेज के विमान से सुबह में 9.45 बजे रांची आयेंगे. रांची आने के बाद वह बीएनआर चाणक्या जायेंगे, जहां रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ दिन के ग्यारह बजे से बैठक करेंगे. इसके बाद प्रोजेक्ट भवन जायेंगे, जहां मुख्यमंत्री से मिल कर बैठक करेंगे. इसके बाद वह भाजपा कार्यालय जायेंगे, जहां पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वापस रेस्ट हाउस चले आयेंगे, जहां रात्रि विश्राम के बाद 17 को चतरा जायेंगे और वहां से वापस लौटने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगेरेल मंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तैयारी पूरी रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्टेशन से लेकर कार्यालयों तक में विशेष तैयारी की गयी है. वहीं उनके आगमन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम सहित अन्य अधिकारी गुरुवार की सुबह में रांची आयेंगे. रेलमंत्री बनने के बाद पहली बार मंत्री का दौरा रेलमंत्री बनने के बाद पहली बार वह रांची आ रहे हैं. इसको देखते हुए विशेष तैयारी की गयी है. हालांकि रांची में उनका किसी चीज के उदघाटन का कोई कार्यक्रम तय नहीं है. यहां दो नयी रेल सेवा शुरू की जानी थी, जिसमें एक न्यू जलपाईगुड़ी के लिए व दूसरी हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन की है. अधिकारियों ने कहा कि इसकी कोई तैयारी नहीं होने के कारण इसके उदघाटन की संभावना नहीं है. रेलमंत्री जी से क्या उम्मीदें हैंराज्य रेल मैप में काफी पिछड़ा हुआ है. यहां से नयी दिल्ली राजधानी की सेवा प्रतिदिन करने, खाने-पीने की गुणवत्ता में सुधार, व्यापक साफ-सफाई व रख-रखाव का अभाव, हरिद्वार, लखनउ, मुंबई, चेन्नई, विशाखापटनम, बिहार, गुजरात सहित अन्य जगहों के लिए लंबे अरसे से ट्रेन की मांग की जा रही है. इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरू सहित अन्य जगहों के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाने के अलावा रांची से चेन्नई तक के लिए नयी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगें वर्षों से की जा रही हैं, जो आज तक पूरी नहीं हुई है. इस दिशा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई अन्य वर्तमान के सांसद व पूर्व सांसदों ने आवाज उठायी है. वहीं रेलवे कोच की खराब स्थिति से लेकर खान-पान तक की सेवा की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है, लेकिन यह आज तक व्यवस्थित नहीं हो पाया है. इसके अलावा झारखंड स्वर्ण जयंती व जम्मूतवी एक्सप्रेस, जो प्रतिदिन घंटों विलंब से आ रही है, की स्थिति में वर्षों से कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके अलावा लोहरदगा-टोरी परियोजना जो वर्षों से चल रही है, कोडरमा परियोजना आज तक पूरी नहीं हुई है. वहीं नामकुम-कांड्रा नयी रेल लाइन, रायपुर से रांची सीधी रेल सेवा के लिए वाया गुमला नयी परियोजना का सर्वेक्षण के अलावा कई अन्य परियोजना पर काम होना है, जो आज तक शुरू नहीं हो पाया है. इसके अलावा रांची व हटिया स्टेशन का विस्तार, हटिया से राउरकेला खंड में दोहरी लाइन, लोहरदगा लाइन का विद्युतीकरण के अलावा दोहरी लाइन सहित अन्य परियोजनाओं पर काम करने की जरूरत है, जो पूरी नहीं हुई है. यात्री की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का जवान कम है यात्री की सुरक्षा के लिए आरपीएफ का जवान कम है. कई ट्रेनों को बिना जवान के ही चलाना पर रहा है. आज तक नहीं तैयार हो सका है एस्टोटर्फ स्टेडियमरांची. हटिया में वर्षों से बन रहे एस्टोटर्फ स्टेडियम का काम पूरा नहीं हो पाया है, जबकि इसके साथ दूसरी जगह पर बननेवाले एस्टोटर्फ स्टेडियम का काम वर्षों पहले पूरा हो चुका है. इसके अलावा यहां के अन्य खेल स्टेडियम का भी हाल काफी खस्ता है. मालूम हो कि रेल मंडल से कई खिलाड़ी देश के लिए खेल चुके हैं.
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा आज रांची आयेंगे
वरीय संवाददाता रांची : रेल मंत्री सदानंद गौड़ा गुरुवार को गो एयरवेज के विमान से सुबह में 9.45 बजे रांची आयेंगे. रांची आने के बाद वह बीएनआर चाणक्या जायेंगे, जहां रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ दिन के ग्यारह बजे से बैठक करेंगे. इसके बाद प्रोजेक्ट भवन जायेंगे, जहां मुख्यमंत्री से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement