सर्चिंग, इंस्पेक्शन, सत्यापित प्रतिलिपि के तय शुल्क में भारी वृद्धिऑनलाइन सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने उठाया कदमराणा प्रतापरांची : राज्य सरकार के निबंधन विभाग द्वारा निबंधन शुल्क के साथ कैश हैंडलिंग चार्ज तय किया गया है. कैश हैंडलिंग चार्ज (नगद व्यवहार प्रभार) के रूप में निबंधन शुल्क का एक प्रतिशत या न्यूनतम 10 रुपये, जो अधिक हो, उसकी वसूली की जाये. इसके बाद ही दस्तावेजों का निबंधन किया जायेगा. हालांकि निबंधन शुल्क ऑनलाइन जमा करने पर कैश हैंडलिंग चार्ज नहीं लगेगा. इसके अलावा सरकार ने अन्य कई कार्यों के लिए पूर्व में निर्धारित शुल्कों में बढ़ोतरी की है. इस संबंध में सचिव के हस्ताक्षर से अधिसूचना (संख्या 1303/8.10.2014) जारी कर दी गयी है. वहीं निबंधन कार्यालयों द्वारा बढ़े हुए दर पर राजस्व की वसूली प्रारंभ कर दी गयी है. ऑनलाइन शुल्क जमा करने पर 50 प्रतिशत तक की छूटजारी अधिसूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने उक्त कदम उठाया है. सर्चिंग (तलाशी), इंस्पेक्शन (निरीक्षण), दस्तावेजों की सत्यापित प्रति, नन इंकंबरेंस (संपत्ति अवभार प्रमाण पत्र) ऑनलाइन लेने पर तय शुल्क की आधी राशि (50 प्रतिशत) ही देनी पड़ेगी. निबंधन कार्यालय में शुल्क नगद रूप में जमा करने पर कोई रियायत नहीं मिलेगी. पूर्व में तय शुल्क में लगभग 100 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है. डीड की सत्यापित प्रति पृष्ठ 50 रुपयेसरकार ने सर्चिंग, इंस्पेक्शन, सत्यापित प्रतिलिपि के लिए शुल्क नये सिरे से तय किया है. कार्यपूर्व का शुल्कनया शुल्कसर्चिंग प्रति व्यक्ति, प्रति वर्ष50 रुपये100 रुपयेइंस्पेक्शन प्रति डीड, प्रति वर्ष50 रुपये100 रुपयेडीड की सत्यापित प्रतिलिपि, प्रति पृष्ठ30 रुपये50 रुपये
निबंधन शुल्क पर एक प्रतिशत कैश हैंडलिंग चार्ज
सर्चिंग, इंस्पेक्शन, सत्यापित प्रतिलिपि के तय शुल्क में भारी वृद्धिऑनलाइन सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने उठाया कदमराणा प्रतापरांची : राज्य सरकार के निबंधन विभाग द्वारा निबंधन शुल्क के साथ कैश हैंडलिंग चार्ज तय किया गया है. कैश हैंडलिंग चार्ज (नगद व्यवहार प्रभार) के रूप में निबंधन शुल्क का एक प्रतिशत या न्यूनतम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement