22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक के कारोबार पर था किशोर का दबदबा

खलारी से लेकर कुजू तक रैक के कारोबार पर था किशोर का दबदबावरीय संवाददाता, रांचीरांची के खलारी से लेकर कुजू तक में रैक से कोयला ढ़ुलाई के काम पर किशोर पांडेय का दबदबा था. जेल से निकलने के बाद किशोर पांडेय ने रंगदारी वसूली के काम लगभग बंद कर दिया. बात-बात हत्या करने को उतारु […]

खलारी से लेकर कुजू तक रैक के कारोबार पर था किशोर का दबदबावरीय संवाददाता, रांचीरांची के खलारी से लेकर कुजू तक में रैक से कोयला ढ़ुलाई के काम पर किशोर पांडेय का दबदबा था. जेल से निकलने के बाद किशोर पांडेय ने रंगदारी वसूली के काम लगभग बंद कर दिया. बात-बात हत्या करने को उतारु रहने वाले किशोर पांडेय आतंक के बल पर उसने खलारी से कुजू तक के ट्रांसपोर्टिंग के रैक कारोबार पर दबदबा कायम कर लिया था. इसमें कई बड़े लोगों ने भी इसका सहयोग किया. उसके कुछ सहयोगियों के साथ रुपये बंटवारे को लेकर कुछ दिनों से उसका विवाद भी चल रहा था. विरोधी गिरोह को होगा फायदावर्ष 2010 पहले भोला पांडेय और अब किशोर पांडेय की हत्या के बाद रामगढ़ के पतरातू, बासल, भुरकुंडा, गिद्दी, कुजू, रामगढ़ इलाके में सबसे अधिक फायदा भोला पांडेय गिरोह के विरोधी गिरोह को होगा. उस गिरोह का सरगना अभी हजारीबाग जेल में बंद है. लेकिन बाहर की दुनिया में उसका व उसके गिरोह का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस गिरोह को क्षेत्र विस्तार का मौका सबसे पहले तब मिला था, जब वर्ष 2010 में भोला पांडेय की हत्या हुई. भोला पांडेय की हत्या दुमका जेल से रांची लाये जाने के क्रम में शूटर अमरेंद्र तिवारी ने कर दी थी. भोला पांडेय की हत्या के वक्त किशोर पांडेय फरार चल रहा था. बाद में पुलिस ने इसे कोलकाता के अलीपुर से गिरफ्तार किया. इसके बाद किशोर पांडेय जमानत पर जेल से निकला. जेल से निकलने के किशोर पांडेय ने खुद के कारोबार को फैलाना शुरू किया. किशोर के बाद अशोक या संतोष संभालेगा गिरोह ! किशोर पांडेय की हत्या के बाद अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि भोला पांडेय गिरोह का मुखिया कौन होगा. गिरोह के बारे में जानकारी रखने वालों का कहना है कि किशोर पांडेय के बाद अशोक और संतोष का गिरोह के अन्य अपराधियों पर दबदबा था. इन्हीं में से किसी एक को गिरोह का मुखिया बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें