युवतियों पर दिख रहा फैशन का नया ट्रेंड लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरोशनी के त्योहार दीपावली में महिलाओं और युवतियों पर फैशन का नया ट्रेंड दिख रहा है. स्पेशली दीपावली के लिए फैशन डिजाइनरों ने ब्राइट हैवी वर्क का फैशन पेश किया है. महिलाओं व युवतियों के परिधानों में हैवी, कटवर्क का टच दिया गया है. डिजाइनरों ने वेस्टर्न की तुलना में भारतीय पारंपरिक परिधानों को नये रूप में पेश किया है. इसे महिलाएं व युवतियां काफी पसंद कर रही हैं. बाजार में लहंगा, घाघरा, लहंगा लुक साड़ी, सूट, कुरती, गाउन और काफ्तान के बेहतरीन कलेक्शन पेश किये गये हैं. ………………………स्ट्रेट सूट का बेहतरीन कलेक्शन रेंज : 2000 से 10, 000 रुपयेदीपावली के अवसर पर स्ट्रेट फिट सूट का बेहतरीन कलेक्शन पेश किया गया है. परिधानों को ब्राइट कलर जैसे येल्लो टोन , ब्लू टोन, गोल्डेल, नेवी ब्लू जैसे रंगों में कंट्रास्ट टच देकर हैवी वर्क के साथ पेश किया गया है. बाजार में परिधानों में हैवी इम्ब्रॉयडरी का कलेक्शन देखा सकता है. इसमें स्टोन वर्क का टच परिधानों को स्पेशल लुक दे रहा है. स्ट्रेट फिट सूट को प्लाजो पैंट के साथ पेश किया गया है. ………………………रेडी टू वेयर साड़ी रेंज : 3000 से 15000 रुपये दीपावली में ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. पूजा-पाठ के साथ-साथ घर में आने वाले मेहमानों के सामने महिलाएं साडि़यों को ज्यादा महत्व देती हैं. इन दिनों हाफ हाफ साडि़यों का फैशन जोरों पर है. हाफ-हाफ मेटेरियल व वर्क साड़ी को खास बनाता है. दीवाली के लिए बाजार में रेडी टू वेयर साड़ी पेश की गयी है. यानी प्लेट्स बनाने व साड़ी पहनने में समय गंवाने की जरूरत नहीं है. बिल्कुल तैयार साड़ी होती है. इसे सिर्फ एक मिनट में पहना जा सकता है. महिलाएं इसे काफी पसंद कर रही हैं. लहंगा लुक की साडि़यां भी बाजार में उपलब्ध हैं. इसकी चमक सबको भा रही है. …………………सीक्वंस की रेडिमेड ब्लाउज रेंज : 1000 से 3000 रुपये फेस्टिव सीजन में सीक्वंस ब्लाउज पेश की गयी है. यह गोल्डेन, सिल्वर, मेटल व ब्रांज कलर में उपलब्ध है. इस ब्लाउज की खासियत यह है कि इसे हर तरह की साड़ी व लहंगे पर पहना जा सकता है. बैक डीप नेक व बैकलेस नेक इस ब्लाउज को खूबसूरत बनाती है. ………………………सिल्क की साडि़यों पर जोर फिरायालाल के प्रबंधक प्रकाश भाटिया के अनुसार आज भी सिल्क की साडि़यों की डिमांड ज्यादा है. खास कर महिलाएं इसे दीपावली जैसे अवसर के लिए लेना पसंद कर रही हैं. इस दीवाली के लिए कुचाई सिल्क के कलेक्शन को ज्यादा पेश किया गया है. तसर, पश्मीना जैसे सिल्क की ज्यादा डिमांड है. ……………………….जोरजेट काफ्तान बाजार में आप जोरजेट काफ्तान के हैवीवर्क के कलेक्शन भी देख सकते हैं. खास कर पीच, पीचीस रेड, ऑरेंज और पिंक जैसे रंगों में गोल्डेन, सिल्वर का टच देकर इसे दीपावली बाजार में नये लुक के लिए पेश किया गया है. काफ्तान के नेक पर स्टोन व कट वर्क किया गया है. चूड़ीदार कंट्रास्ट शिमर गोल्डेन व सिल्वर लेंगिंस के साथ इसे पहना जा सकता है. ………………………………..एथनिक गाउन खास बनाने के लिए बाजार में एथनिक गाउन पेश किया गया है. इसमें लांग पैटर्न में हैवी वर्क दिया गया है. जोरजेट, शिफॉन, साटन व नेट के गाउन के कलेक्शन खास तौर पर डिजाइन किये गये हैं. ………………………………फुट वेयर्स का भी बाजार दीपावली में फु टवेयर्स का बाजार भी आप स्टोन वर्क का टच देखे सकते हैं. बाजार में गोल्डेन, सिल्वर कलर के फुट वेयर के कलेक्शन ज्यादा पेश किये गये है. लगभग हर सैंडल, बेली, हाई हील, स्टाइलो व मोजरी में स्टोन वर्क का टच दिया गया है. इसकी कीमत 100 से लेकर 2500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. दीपावली मिलन जैसे मौके के लिए महिलाएं इन बैग्स की खरीदारी कर रही हैं. ………………………….परिधान कीमत (रुपये में)हाफ-हाफ साड़ी : 2000-10, 000 रेडी टू वेयर : 5000-8000 घाघरा : 5000-25,000 लहंगा स्टाइल साड़ी : 2000-10,000 सिल्क साड़ी : 2000-12,000 स्ट्रेट फिट : 1000-2000 अनारकली : 2000-10,000कु रती : 1200-5000हैवी वर्क सूट : 4000-15,000काफतान : 1500-5000…………………फुटवेयर कीमत (रुपये में) सैंडल : 499 -1000बेली : 699-1000मोजरी : 799 -1000हाई हील : 499 -2500स्टाइलो : 799 -2500गाउन : 2500 -10000………………………कहती हैं फैशन डिजाइनर दीपावली में आप हैवी वर्क के परिधान पहनें यह आपको काफी एथनिक लुक देगा. दीपावली मिलन जैसे अवसर के लिए फुल गाउन पहन सकती हैं. इससे आप डिफरेंट लुक में दिखेंगी. ट्रेडिशनल हैवी वर्क के परिधानों के साथ आप लांग डैंगलर ( लांग इयरिंग) पहन सकती हैं. ख्याति मंुजाल, संचालक, ख्याति द बुटिक
BREAKING NEWS
दीपावली में ब्राइट कलर
युवतियों पर दिख रहा फैशन का नया ट्रेंड लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरोशनी के त्योहार दीपावली में महिलाओं और युवतियों पर फैशन का नया ट्रेंड दिख रहा है. स्पेशली दीपावली के लिए फैशन डिजाइनरों ने ब्राइट हैवी वर्क का फैशन पेश किया है. महिलाओं व युवतियों के परिधानों में हैवी, कटवर्क का टच दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement