23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनगड़ा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास

फोटो : 1 शिलान्यास करते विधायक सुदेश कुमार महतो बेहतर विकल्प तलाशना ही उद्देश्य : सुदेशअनगड़ा. प्राथमिकता के आधार पर सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को आधारभूत संरचना से जोड़ा जा रहा है. क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़क, बिजली, सिंचाई व शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. प्रतिभाओं को निखारने […]

फोटो : 1 शिलान्यास करते विधायक सुदेश कुमार महतो बेहतर विकल्प तलाशना ही उद्देश्य : सुदेशअनगड़ा. प्राथमिकता के आधार पर सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को आधारभूत संरचना से जोड़ा जा रहा है. क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़क, बिजली, सिंचाई व शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, प्रशिक्षण व अवसर दिये जा रहे हैं. अभाव के बीच में बेहतर विकल्प तलाश करना ही हमारा उद्देश्य है. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को कही. वे हापतबेड़ा से कोयनारडीह पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कोयनारडीह में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. बाद में उन्होंने मेढ़ा व जरगा के बीच डाड़ीढीपा में 77 लाख रुपये की लागत से बननेवाले पुल एवं गुड़ीडीह व हेसलाबेड़ा में विधायक मद से बननेवाले कई पीसीसी पथों का शिलान्यास किया. मौके पर आजसू के जयपाल सिंह, सुनील सिंह, बीडीओ रामबालक, प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, कमलनाथ मांझी, कृष्णा महतो, सरिता देवी, जयराम महली, बलराम साहू, जंगल महतो, धर्मा रजवार, फेकनराम मांझी, सेवाराम महतो व अंजली सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें