17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र को भेजेंगे ईचा डैम काम रोकने का प्रस्ताव : सीएम

फोटो सिटी में तसवीर : 14 सीबीएस-5 कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम- टीएसी की रिपोर्ट पर सरकार ने जतायी सहमति- पानी के लिए छोटे-छोटे जल श्रोत बनाने का सुझावप्रतिनिधि, चाईबासाईचा-खरकई डैम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि टीएसी […]

फोटो सिटी में तसवीर : 14 सीबीएस-5 कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम- टीएसी की रिपोर्ट पर सरकार ने जतायी सहमति- पानी के लिए छोटे-छोटे जल श्रोत बनाने का सुझावप्रतिनिधि, चाईबासाईचा-खरकई डैम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि टीएसी (ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल) की रिपोर्ट पर सरकार ने अपना फैसला ले लिया है. ईचा डैम का काम बंद करने का निर्णय लिया गया है. सरकार अपने इस निर्णय से जल्द ही केंद्र सरकार को अवगत करा देगी. केंद्र सरकार से इस विनाशकारी योजना को बंद करने का आग्रह किया जायेगा. सीएम ने कहा कि डैम बनने से सैकड़ों घर डूब जायेंगे. हजारों लोग विस्थापित हो जायेंगे. डैम के बनने से सरकार की नकारात्मक छवि बनेगी. सरकार का पैसा भी बरबाद होगा. मुख्यमंत्री ने डैम के बदले छोटे-छोटे जल श्रोत बनाकर पानी की समस्या दूर करने का सुझाव दिया. लैंड कमीशन बनाने की घोषणाविस्थापितों की जमीन तथा गलत तरीके से जमीन के हस्तांतरण के मामले की देखरेख के लिए सीएम ने लैंड कमीशन बनाने की घोषणा की. कहा कि इस कमीशन के माध्यम से देखा जायेगा कि विस्थापितों को जमीन के बदले उचित सुविधाएं मिली या नहीं और कितनी भूमि अब तक अधिग्रहित की गयी है. श्री सोरेन ने कहा कि अब तक एक लाख एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित कर ली गयी है. लेकिन, विस्थापित लोग कहां गये, इसकी कोई खोज खबर नहीं ली गयी. यह कमीशन ऐसे लोगों की खोजबीन भी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें