मुंबई. बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण रुपये का आरंभिक लाभ मंगलवार को लुप्त हो गया. अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे गिर कर एक सप्ताह के निम्न स्तर 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि निरंतर विदेशी पूंजी निकासी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.94 रुपये प्रति डॉलर पर ऊंचा खुला, लेकिन विदेशों में डॉलर की मजबूती के मद्देनजर आयातकों की भारी डॉलर मांग से उसका आरंभिक लाभ लुप्त हो गया. अंत में यह 31 पैसे अथवा 0.51 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 60.93 से 61.46 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में उतार-चढ़ाव आया. डालर के मुकाबले रुपये का 61.41 रुपये का बंद भाव सात अक्तूबर के 61.43 रुपये प्रति डॉलर के बंद स्तर के बाद का सबसे निम्न स्तर है. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.1078 रुपये प्रति डॉलर और 77.6802 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया था. पौंड और जापानी येन में जहां तेजी आयी, वहीं यूरो के मुकाबले इसमें गिरावट आयी.
रुपये में 31 पैसे की गिरावट
मुंबई. बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के कारण रुपये का आरंभिक लाभ मंगलवार को लुप्त हो गया. अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे गिर कर एक सप्ताह के निम्न स्तर 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि निरंतर विदेशी पूंजी निकासी से भी रुपये की धारणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement