नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि हालिया बाढ़ के कारण राज्य में स्थिति चुनाव कराने के लिए उपयुक्त नहीं है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद उमर ने कहा कि राज्य सरकार के पास चुनाव कराने की क्षमता है, लेकिन इस पर भी अवश्य विचार किया जाना चाहिए कि क्या यह उपयुक्त समय है. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि चुनाव आयोग को इस पर अंतिम फैसला करना है. उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी ने साफ कर दिया है कि यह चुनाव कराने का उपयुक्त समय नहीं है. हमारा मानना है कि इस मौके पर लोग अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’ 87 सदस्यीय विधानसभा का छह वर्षों का कार्यकाल 19 जनवरी 2015 को समाप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया बाढ़ ने न सिर्फ मामूली आबादीवाले ग्रामीण क्षेत्रों को प्रभावित किया है, बल्कि कश्मीर घाटी के कुछ सर्वाधिक घनी आबादीवाले क्षेत्रों को भी प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, ‘राजधानी नगरी में वैसे भी कम मतदान होता रहा है. जब श्रीनगर में शून्य फीसदी मतदान होगा, तो आप उसके लिए किसको जिम्मेदार ठहराएंगे. आप निश्चित तौर पर मुझ पर दोष नहीं मढ़ सकते.’
BREAKING NEWS
घाटी में हालात चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं : उमर
नयी दिल्ली. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि हालिया बाढ़ के कारण राज्य में स्थिति चुनाव कराने के लिए उपयुक्त नहीं है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद उमर ने कहा कि राज्य सरकार के पास चुनाव कराने की क्षमता है, लेकिन इस पर भी अवश्य विचार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement