…तो मोदी के पिता भी नहीं दिला पाते बहुमत एजेंसियां, मुंबई महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तूफानी रैलियों से बौखलायी शिवसेना ने मोदी पर सबसे बड़ा हमला किया है. चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन बाद मंगलवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये मोदी पर यह व्यक्तिगत हमला बोला. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना के समर्थन के बिना मोदी के पिता दामोदर दास भी बहुमत नहीं दिला पाते. सामना में उद्धव ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले दम पर जनादेश नहीं मिला.मतलब निकल गया तो पहचानते नहींभाजपा पर ताना मारते हुए लिखा गया है, अब मतलब निकल गया तो पहचानते भी नहीं, इसलिए भाजपा का ढोंग सामने लाना हमारा कर्तव्य है. सामना में मोदी को निशाना बनाते हुए लिखा गया है, जो मोदी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित होने पर आडवाणी के विरोध के चलते शिव सेना के समर्थन के संकेत में पुष्पगुच्छ लिये घंटे भर इंतजार करते रहे थे, वही मोदी मतलब निकल गया, तो पहचानते नहीं मोड में आ गये. जिन शिव सेना प्रमुख की नकल के बलबूते नमो का सियासी उदय हुआ, उसी शिव सेना के खात्मे की योजना बनाने लगे. पहला संकेत मंत्रिमंडल के गठन में दे दिया गया. भाजपा दुश्मन नंबर वनसामना में आगे लिखा गया है, अकेले भाजपा के नाम पर जनादेश तो मिला नहीं था. यदि शिव सेना ने भाजपा स्टाइल में ही लोकसभा चुनावों के पहले दावं मारा होता, तो मोदी के बाप दामोदर दास भी भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं दिला पाते. संपादकीय में भाजपा को दुश्मन नंबर वन बताया गया है. कांग्रेस-एनसीपी मरे हुए सांपसंपादकीय में कहा गया है कि कांग्रेस और एनसीपी तो मरे हुए सांप हैं. इन सांपों से कोई खतरा नहीं है. यदि कोई इस मैदान में उनका दुश्मन है तो वह है भाजपा. उन्होंने सत्ता के लोभ में 25 साल का गंठबंधन तोड़ दिया. सत्ता के लोभ में भाजपा बह गयी. भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव में शिव सेना को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल इस काम में लग गया है.
BREAKING NEWS
उद्धव ठाकरे का प्रधानमंत्री पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत हमला, कहा
…तो मोदी के पिता भी नहीं दिला पाते बहुमत एजेंसियां, मुंबई महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तूफानी रैलियों से बौखलायी शिवसेना ने मोदी पर सबसे बड़ा हमला किया है. चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन बाद मंगलवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये मोदी पर यह व्यक्तिगत हमला बोला. सामना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement