रांची: भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल नेटवर्क की हालत काफी खस्ता हो गयी है. शहर के कई क्षेत्रों में लोग कनेक्विटी व कॉल ड्रॉप की समस्या से परेशान हैं. कई स्थानों पर मोबाइल सिग्नल काफी कमजोर मिल रहा है. कॉल कनेक्ट हो भी जाये, तो भी कुछ ही क्षणों में बात कट जा रही है.
लोगों की शिकायत है कि कई बार बिना बात हुए भी पैसे कट जा रहे हैं. कमजोर मोबाइल सिग्नल की सबसे ज्यादा समस्या कोकर, कांके ब्लॉक, सरकुलर रोड, दीपाटोली क्षेत्र, अपर बाजार क्षेत्र में देखी जा रही है. कमजोर सिग्नल के कारण वॉयस कॉल के साथ ही डेटा नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है.
राजधानी में बीएसएनएल के लगभग 4.5 लाख ग्राहक हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार टावर की कमी के कारण यह स्थिति बनी हुई है. कनेक्शन के अनुसार टावरों की संख्या काफी कम है. शाम के समय कंजेशन बढ़ जाने के कारण कॉल ड्रॉप की समस्या और भी बढ़ जा रही है.
कोकर क्षेत्र में -113 डीबीएम तक है सिगAल स्ट्रेंथ : मोबाइल सिग्नल की स्थिति को मापने के लिए डेसीबल मेगावाट का इस्तेमाल किया जाता है. शाम के समय कोकर क्षेत्र में -113 डीबीएम तक सिगAल मिला. इसे अत्याधिक खराब सिगAल माना जाता है. सामान्यत: -65 से ज्यादा को बेहतरीन सिग्नल माना जाता है. इसी तरह -79 से -65 डीबीएम को अच्छा, -89 से -80 को ठीक-ठाक, -99 से -90 को कमजोर तथा -100 डीबीएम व इससे नीचे को खराब सिग्नल माना जाता है. अन्य क्षेत्रों की भी यही स्थिति है.