रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में जुलाई 2013 में अध्यक्ष का पद खाली हो जायेगा. अध्यक्ष पद पर कार्यरत शिव वसंत की नियुक्ति वर्ष 2011 में हुई, लेकिन जुलाई 2013 में ही इनकी उम्र 62 वर्ष पूरी हो रही है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के नियमानुसार अध्यक्ष की नियुक्ति पांच वर्षो के लिए या फिर अधिकतम उम्रसीमा 62 वर्ष तक के आधार पर की जाती है. श्री वसंत राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. इसके बाद राज्य वित्त आयोग में अध्यक्ष पद पर थे. फिर उन्हें जेपीएससी भेजा गया.
जेपीएससी में वर्षो से सदस्यों के भी आठ में से छह पद खाली पड़े हुए हैं. वर्तमान में सदस्य के रूप में डॉ परवेज हसन व डॉ जेएल उरांव कार्यरत हैं. इनका कार्यकाल 2014 में समाप्त हो रहा है. आयोग में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्य सचिव का नाम सामने आ रहा है. जबकि सदस्यों की संख्या घटाने पर भी विचार हो रहा है. आयोग में डॉ गोपाल सिंह, राधागोविंद नागेश, डॉ शांति देवी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही पद रिक्त है. आयोग में अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षो के लिए होता है. जबकि सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष के लिए होता है.