रांची: खूंटी जिला परिषद बरखास्त की जा सकती है. जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को पद से हटाते हुए उनकाअगले तीन वर्षो तक चुनाव लड़ना प्रतिबंधित किया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने के कारण खूंटी जिला परिषद का चुनाव लड़नेवाले सभी 76 उम्मीदवारों को नोटिस दिया है.
दिसंबर-2010 में संपन्न हुए चुनाव के ढाई साल बीत जाने के बाद भी खूंटी जिला परिषद चुनाव में भाग लेनेवाले एक भी प्रत्याशी ने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं सौंपा है. नियमानुसार, मतगणना के 30 दिनों के अंदर सभी प्रतिभागियों को चुनाव खर्च का पूरा ब्योरा सौंप देना था.
ब्योरा नहीं देने पर निर्वाचित सदस्यों को पद से बरखास्त करने और प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है. जिला परिषद के लिए निर्वाचित प्रतिभागियों समेत सभी को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर पूछा है कि चुनाव में व्यय का ब्योरा नहीं देने के कारण क्यों न उन पर कार्रवाई की जाये.