25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख

रांची: रांची स्थित फैमिली कोर्ट में तीन माह से सुनवाई बंद है. लंबित मामलों में सिर्फ तारीख पड़ रही है. सिर्फ कुछ मामलों में गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं, लेकिन अंतिम आदेश नहीं पारित हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक व्यवस्था में सुधार और पारिवारिक (तलाक, भरण पोषण आदि) मुकदमों के निष्पादन […]

रांची: रांची स्थित फैमिली कोर्ट में तीन माह से सुनवाई बंद है. लंबित मामलों में सिर्फ तारीख पड़ रही है. सिर्फ कुछ मामलों में गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं, लेकिन अंतिम आदेश नहीं पारित हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक व्यवस्था में सुधार और पारिवारिक (तलाक, भरण पोषण आदि) मुकदमों के निष्पादन को लेकर झारखंड में संडे फैमिली कोर्ट की स्थापना की गयी है.

दो मार्च 2013 को सुप्रीम कोर्ट के जज एमवाइ इकबाल ने इसका उदघाटन किया था. लेकिन, इसमें सिर्फ एक माह ही सुनवाई हो पायी. अप्रैल माह में प्रिंसिपल जज का तबादला होने के बाद से यहां किसी जज की पोस्टिंग नहीं की गयी है. काउज लिस्ट में सूचीबद्ध मामलों में अगली तिथि देकर सुनवाई टाली जा रही है.

1800 मामले लंबित
फैमिली कोर्ट में फिलहाल लगभग 1800 मामले लंबित हैं. प्रत्येक कार्य दिवस में यहां औसतन चार से पांच मामले दायर हो रहे हैं.

पारिवारिक विवाद के मुकदमों को बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने यहां संडे फैमिली कोर्ट स्थापित किया था. संडे फैमिली कोर्ट में प्रतिदिन कम से कम 25 मामलों की सुनवाई होती थी. इससे वैसे मुवक्किलों को फायदा होता था, जो कार्य दिवस होने के कारण मामले की सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हो पाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें