संवाददाता : रांची फोटो लाइव में है. रांची की प्रार्थना चौबे और अनुष्का शर्मा को कत्थक नृत्य में स्टेट टॉपर का खिताब मिला है. प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य कथक में यह पुरस्कार प्रार्थना और अनुष्का ने हासिल किया है. झारखंड स्तरीय सीनियर गु्रप और जूनियर ग्रुप में इन दोनों ने यह उपलब्धि हासिल की है. इन दोनों ने जिला व राज्य स्तर पर अन्य नृत्य प्रतियोगिताओं में भी अवार्ड जीते हैं.प्रार्थना चौबे (सीनियर वर्ग)प्रार्थना कडरु की रहने वाली है. लोरेटो कॉन्वेंट की छठी कक्षा की छात्रा है. प्रार्थना की मां हाउस वाइफ है. पिता मानव संसाधन विभाग में अधिकारी हैं. प्रार्थना पांच वर्ष की आयु से ही नृत्य कर रही हैं. 2012 से रांची दूरदर्शन से भी जुड़ी हैं. प्रार्थना नृत्य के क्षेत्र में खास कर कथक में अपनी पहचान बनाना चाहती है. उसने कथक के चतुर्थ वर्ष उत्तीर्ण कर पांचवें वर्ष में प्रवेश की है. अनुष्का शर्मा (जूनियर)अनुष्का प्लाजा चौक निवासी है. पिता व्यवसायी व मां शिक्षिका है. अनुष्का मात्र नौ वर्ष की है . इस आयु में ही उसने कथक की बेहतर तालीम हासिल कर लिया है. अनुष्का राज्य स्तर पर होनेेवाली प्रतियोगिताओं में हमेशा विजयी रही हैं . अनुष्का को बचपन से ही नृत्य का शौक है. वह इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है.
रांची की प्रार्थना एवं अनुष्का कथक की स्टेट टॉपर
संवाददाता : रांची फोटो लाइव में है. रांची की प्रार्थना चौबे और अनुष्का शर्मा को कत्थक नृत्य में स्टेट टॉपर का खिताब मिला है. प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य कथक में यह पुरस्कार प्रार्थना और अनुष्का ने हासिल किया है. झारखंड स्तरीय सीनियर गु्रप और जूनियर ग्रुप में इन दोनों ने यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement