28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे हरिप्रसाद, 15 को करेंगे गंठबंधन पर बात

रांची : सहयोगी दलों में गंठबंधन की गांठ सुलझाने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद 14 अक्तूबर को रांची आयेंगे. 15 अक्तूबर को वह सीएम आवास में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं के साथ गंठबंधन पर बात करेंगे. श्री हरिप्रसाद के साथ सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी भी आ रहे हैं. गंठबंधन के […]

रांची : सहयोगी दलों में गंठबंधन की गांठ सुलझाने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद 14 अक्तूबर को रांची आयेंगे. 15 अक्तूबर को वह सीएम आवास में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं के साथ गंठबंधन पर बात करेंगे. श्री हरिप्रसाद के साथ सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी भी आ रहे हैं. गंठबंधन के मुद्दे पर होनेवाली बैठक में वह भी उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि गंठबंधन को लेकर हाल के दिनों में झामुमो और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी हुई थी. इसकी शिकायत सलाहकार के माध्यम से सीएम ने बीके हरिप्रसाद से की थी. इधर राजद ने भी गंठबंधन को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. गौरतलब है कि गंठबंधन का पेंच दिनों दिन उलझता जा रहा है.

झामुमो 45 सीटों पर दावा कर रहा है तो कांग्रेस भी 40 से अधिक सीटों की मांग कर रही है. वहीं राजद भी 25 से अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी जता रहा है. यही वजह है कि गंठबंधन को लेकर झारखंड में स्थिति स्पष्ट नहीं है.

दूसरी ओर ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव समाप्त होते ही चुनाव आयोग किसी भी दिन झारखंड में चुनाव की घोषणा कर सकता है. इस परिस्थिति को देखते हुए अब कांग्रेस भी जल्द से जल्द गंठबंधन का मामला सुलझा लेना चाहती है. ताकि संभावित लोग चुनाव की तैयारी कर सके.

झामुमो ने राजद की सीट पर ठोंका दावा

इधर खबर है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह की गढ़वा सीट पर भी झामुमो ने अपना दावा ठोंक दिया है. इस सीट पर पार्टी के मुन्नू ठाकुर चुनाव लड़ना चाहते हैं. पार्टी ने उन्हें तैयारी करने का निर्देश भी दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें