Advertisement
कीमत 1800 खरीदा 3800 में
रांची : रांची नगर निगम के अभियंताओं ने पर्व व त्योहार के समय सड़कों पर गिराये जाने वाले डस्ट की खरीदारी में भारी गड़बड़ी की है. जिस डस्ट की बाजार में कीमत 1800 रुपये प्रति ट्रक है. उसकी खरीद 3800 रुपये प्रति ट्रक में की गयी है. इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब निगम […]
रांची : रांची नगर निगम के अभियंताओं ने पर्व व त्योहार के समय सड़कों पर गिराये जाने वाले डस्ट की खरीदारी में भारी गड़बड़ी की है. जिस डस्ट की बाजार में कीमत 1800 रुपये प्रति ट्रक है.
उसकी खरीद 3800 रुपये प्रति ट्रक में की गयी है. इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ जब निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के सामने डस्ट गिराने का बिल स्वीकृत कराने के लिए लाया गया. श्री कुमार के पास जो फाइल आयी थी उसमें 10 ट्रक डस्ट का बिल 38 हजार रुपये लिखा गया था.
उन्होंने डस्ट के बाजार भाव की जानकारी क्रशर संचालकों से ली. पता चला कि डस्ट का बाजार भाव 1800 रुपये प्रति ट्रक चल रहा है. कीमतों में भारी अंतर को देखते हुए श्री कुमार ने बिल पर साइन करने से इनकार कर दिया.
अब तक 480 ट्रक डस्ट गिराये गये
रांची नगर निगम द्वारा जनवरी माह से लेकर अब तक 480 ट्रक डस्ट गिराये जा चुके हैं. ये डस्ट पार्षदों की अनुशंसा पर करम व सरहुल में विभिन्न अखड़ा में और दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों के समीप की खराब सड़कों पर गिराये गये हैं. इस वर्ष अभियंताओं ने डस्ट के लिए बाजार भाव से 9.80 लाख से अधिक राशि का भुगतान कर दी है.
पांच सालों से चल रहा है यह खेल
डस्ट खरीदारी का यह खेल पिछले पांच साल से चल रहा है. पूर्व में भी अभियंताओं ने डस्ट का जो बिल निगम अधिकारियों के पास जमा किया जाता था. उस पर अधिकारी हस्ताक्षर कर देते थे. इस प्रकार से अब तक डस्ट खरीदारी के बिल में ही एक करोड़ से अधिक की राशि की गड़बड़ी अभियंताओं ने कर दी है.
सीइओ भड़के भ्रष्ट अभियंताओं पर
रामकृष्ण कुमार डस्ट की फाइल को लेकर तत्काल निगम सीइओ के पास पहुंचे. कीमतों में गड़बड़ी को देखते हुए निगम सीइओ मनोज कुमार ने निर्देश दिया कि इस डस्ट गिराने की प्रक्रिया में जो अभियंता शामिल हैं. उनको मंगलवार को तलब किया जाये. सीइओ ने कहा कि कहां गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement