जनादेश रैली. चाईबासा के गांधी मैदान से बाबूलाल मरांडी ने साधा विरोधियों पर निशाना हेमंत सरकार पर अपराधियों के संरक्षण का लगाया आरोप- टोंटो प्रखंड प्रमुख गीता सुंडी चाईबासा से जेवीएम की प्रत्याशी घोषितप्रतिनिधि, चाईबासाभाजपा-कांगे्रस की सरकारें दिल्ली से चला करती हैं. भाजपा व कांग्रेस नेता खनन कंपनियों की दलाली में लगे रहते हैं. इसी कारण इन दोनों पार्टियों को यहां की जनता की परवाह नहीं रहती है. वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. इस कारण अपराधी बेखौफ हो गये हैं. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री तथा झारखंड विकास मोरचा (जेवीएम) के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित जनादेश रैली में कही. श्री मरांडी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे फ्री में बालू देंगे. पंचायतों को बालू सौंप देंगे. युवाओं को माइंस देंगे. राज्य के हर प्रमंडल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. आगामी चुनाव में शराब और हडि़या पिला कर वोट खरीदनेवाले को भगाने की लोगों से अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने टोंटो की प्रखंड प्रमुख गीता सुंडी को चाईबासा विधानसभा से जेवीएम का प्रत्याशी घोषित किया. कार्यक्रम में चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष रोशनी टोप्पो, भाजपा नेता दिनेश मंुडा तथा अन्य दलों के नेता ने जेवीएम की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा-कांग्रेस खनन कंपनियों की दलाल : बाबूलाल
जनादेश रैली. चाईबासा के गांधी मैदान से बाबूलाल मरांडी ने साधा विरोधियों पर निशाना हेमंत सरकार पर अपराधियों के संरक्षण का लगाया आरोप- टोंटो प्रखंड प्रमुख गीता सुंडी चाईबासा से जेवीएम की प्रत्याशी घोषितप्रतिनिधि, चाईबासाभाजपा-कांगे्रस की सरकारें दिल्ली से चला करती हैं. भाजपा व कांग्रेस नेता खनन कंपनियों की दलाली में लगे रहते हैं. इसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement