मुख्य सचिव को पत्र लिख कर किया हस्तक्षेप करने का आग्रहरांची . सर्ड की विवादित जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. साथ ही सर्ड की 18.13 एकड़ जमीन के हड़पने के लिए हो रहे प्रयास पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि सुदंर नगर इटकी रोड निवासी रूपा शाहदेव ने बताया कि भूमि विवाद में अधिकारियों की सांठगांठ से इसे कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. अखबारों में भी इसको लेकर खबरें छप रही हैं. इससे जाहिर होता है कि माफिया सुनियोजित तरीके से इस जमीन पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें अधिकारियों की संलिप्ता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए इस मामले की जांच किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बना कर किया जाना चाहिए, ताकि इस प्रकरण में शामिल अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके.
सर्ड की जमीन हड़पने के प्रयास पर रोक लगे : बाबूलाल
मुख्य सचिव को पत्र लिख कर किया हस्तक्षेप करने का आग्रहरांची . सर्ड की विवादित जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. साथ ही सर्ड की 18.13 एकड़ जमीन के हड़पने के लिए हो रहे प्रयास पर अविलंब रोक लगाने की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement