23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहमे हुए हैं गेतलसूद डैम के आसपास बसे ग्रामीण…ओके

फोटो – गेतलसूद डैम का जलस्तर व डैम से सटा जिंगाटोली गांव.अनगड़ा/ सिकिदीरी. चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ को लेकर गेतलसूद डैम के किनारे बसे गांवों के लोग सहमे हुए हैं. गेतलसूद डैम की क्षमता 1936 आरएल फीट है. वर्तमान में उसमें 1932़ 6 आरएल फीट पानी है. ग्रामीणों का कहना है कि मूसलाधार बारिश हुई, तो […]

फोटो – गेतलसूद डैम का जलस्तर व डैम से सटा जिंगाटोली गांव.अनगड़ा/ सिकिदीरी. चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ को लेकर गेतलसूद डैम के किनारे बसे गांवों के लोग सहमे हुए हैं. गेतलसूद डैम की क्षमता 1936 आरएल फीट है. वर्तमान में उसमें 1932़ 6 आरएल फीट पानी है. ग्रामीणों का कहना है कि मूसलाधार बारिश हुई, तो डैम में पानी खतरे के निशान को पार कर जायेगा. ऐसे में डैम के पास बसे साल्हन, सिमलिया, जिंगाटोली, करमटोली, सिरका, नयाटोली, बगानटोली, लालगढ़, गांधीग्राम, रामद्गा, मसनिया, गेतलसूद आदि गांवों के डूबने का खतरा है. इधर, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता बी राम ने बताया कि डैम के आसपास बसे ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. डैम का जल स्तर बढ़ने पर स्पीलवे गेट को खोल कर पानी निकाला जायेगा. उधर, प्रखंड प्रशासन ने आपात स्थित से निबटने के लिए तैयार कर रखी है. प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है़ स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है़ प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा व बीडीओ रामबालक कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि डैम में पानी बढ़ने की स्थिति में प्रभावित गांव के लोगों को निकाल कर प्रखंड के दूसरे हिस्से में स्थित पंचायत भवन, स्कूल व सामुदायिक भवनों में ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें