रांची: राजधानी के बीच, डिबडीह स्थित जीइएल चर्च गायब हो गया है़ यह करिश्मा किसी और ने नहीं, बल्कि चर्च परिसर स्थित ज्योतिशिखर उच्च विद्यालय की सचिव ने शिक्षा विभाग को सौंपे दस्तावेज में कर दिखाया है़.
विद्यालय की पूर्व प्राचार्य आइलीन भेंगरा ने स्थापना प्रस्वीकृति प्राप्त इस विद्यालय की स्थायी प्रस्वीकृति के लिए 16 अप्रैल 2007 को झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग को शपथपत्र दिया था, जिसके अनुसार उस परिसर में किसी चर्च के होने की बात नहीं है.
स्कूल परिसर का खाता नं एक, प्लॉट नं 3547 और कुल रकबा 40 डिसमिल बताया गया. इस स्कूल को स्थापना अनुमति प्राप्त गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालय के तहत सरकारी अनुदान मिलता है. स्कूल में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है.
प्रॉपर्टी बोर्ड से संपर्क करें : इधर, नॉर्थवेस्ट डायसिस के बिशप अमृत जय एक्का ने कहा कि उनको इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है. जीइएल चर्च के प्रॉपर्टी बोर्ड अथवा विद्यालय प्रबंधन समिति से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क किया जा सकता है.